Delhi Lok Sabha Election 2024: पिछले दो लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी का मंसूबा इस बार पूरा होता नहीं दिख रहा है. उत्तर पश्चिम दिल्ली में बीजेपी को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. वर्चस्व वाली सीट पर बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद का टिकट काटकर योगेंद्र चंदोलिया पर दांव खेला है.


बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया का मुकाबला उदित राज से होने वाला है. डॉ उदित राज उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उदित राज बनाये गये हैं. 
बीजेपी को तीसरी बार भी यहां से जीत का भरोसा


हालांकि, योगेंद्र चंदोलिया को जमीन से जुड़ा नेता माना जाता है. यही वजह है कि बीजेपी को तीसरी बार भी उत्तर पश्चिम सीट पर जीत का भरोसा है. पार्टी का मानना है कि इस बार उत्तर पश्चिम क्षेत्र की जनता विजय की माला पहनाएगी. सीट बीजेपी के बरकरार रहेगी. लोगों का पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन है. बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं और निगम पार्षदों ने पद यात्रा भी निकाली. पद यात्रा तिगीपुर और सुंगर गांव में निकली. 


उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट का हाल


कहा जा रहा है कि बीजेपी और चंदोलिया के मंसूबे पर उदित राज पानी फेर सकते हैं. सांसद रहते उदित राज ने क्षेत्र के लिए विकास का काम किया. उदित राज को विकास पुरुष की संज्ञा भी दी जाती है. हालांकि, इस दलित नेता के दल-बदलने और विवादित बयान देने की वजह से हिन्दू मतदाता का एक धड़ा नाराज जरूर नजर आ रहा है. फिर भी इंडिया गठबंधन की तरफ से घोषित प्रत्याशी उदित राज, बीजेपी और चंदोलिया के मंसूबे पर पानी फेर सकते हैं.


उदित राज और बीजेपी प्रत्याशी में टक्कर


.वहीं, बीजेपी कहीं से भी इंडिया गठबंधन और उदित राज को अपने टक्कर में नहीं देख रही है. बीजेपी के पूर्व चेयरमैन और मनोनीत पार्षद सुनील चौहान का दावा है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली से एक बार फिर पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जीत का सेहरा योगेंद्र चंदोलिया के सिर बंधेगा. उनका मानना है कि क्षेत्र की जनता का बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन है. उन्होंने कहा कि उदित राज को खुद को हिन्दू बताने में शर्म आती है. उन्हें राम के नाम से भी नफरत है. इसलिए जनता उदित राज को कभी आशीर्वाद नहीं देगी.


AAP छोड़ने के बाद अब इस पार्टी में शामिल हुए राज कुमार आनंद, क्या कुछ बोले?