Lok Sabha Election 2024: बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार ने किया वोट, PM के सवाल पर बोले- रोड शो से क्या मिला?
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय सीट से प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने एबीपी न्यूज से बातचीत में अंबानी-अड़ानी का नाम लेने पर कहा कि बीजेपी वाले उनके यहां ED क्यों नहीं भेज रहे
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव फेज 4 के तहत सोमवार सुबह से ही मतदान जारी है. बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) सोमवार को गृह नगर बेगूसराय पहुंचे और अपना वोट डाला.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वोट डालने के बाद एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 जैसी चुनौती इस बार नहीं है. पिछली बार विपक्षी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर नहीं थे. इस बार महागठबंधन एकजुट है. सभी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
रोड शो से बिहार को क्या मिला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के रोड शो से बिहार को क्या मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला? क्या 15 लाख रुपये सभी के अकाउंट में आ गए. इसलिए, उनके रोड शो का कोई मतलब नहीं है.
अंबानी-अड़ानी के यहां क्यों नहीं भेज रहे ईडी
कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पीएम की ओर से चुनावी रैलियों में अंबानी-अड़ानी का नाम लेने पर कहा कि वे उनके यहां ED क्यों नहीं भेज रहे हैं? ईडी से जांच कराएं. गृह मंत्री तो उन्हीं के हैं. वह विपक्ष की तरह आरोप नहीं लगा सकते. पीएम मोदी अपने भतीजे के लिए मेहनत कर रहे हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत और चौथे चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. चूंकि, कन्हैया कुमार का नाम बेगूसराय के मतदाता सूची में दर्ज है, इसलिए वह सोमवार को वहां पहुंचे थे. उन्होंने 13 मई को मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया.
'सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP सांसद स्वाति मालिवाल ने बुलाई पुलिस', कपिल मिश्रा का दावा