Lok Sabha Election 2024: अगली बैठक में आप-कांग्रेस में तय होगी सीट शेयरिंग? अरविंदर सिंह लवली ने दी यह जानकारी
Delhi Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा की सात सीटें हैं. यहां इंडिया गठबंधन के दो घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में सीट शेयरिंग होनी है.
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर दिल्ली की सीटों पर उनकी पार्टी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच मुख्य चर्चा अगली बैठक में होगी. यह बैठक 12 जनवरी को होने की संभावना है. अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि पहली बैठक 8 जनवरी को हुई थी और उसमें सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर चर्चा नहीं हो पाई. यह पहली बार है जब दिल्ली कांग्रेस और आप चर्चा के लिए साथ आई. हालांकि अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
अरविंदर सिंह लवली ने यह भी कहा कि मीडिया में जो यह रिपोर्ट आ रही है कि आप ने कांग्रेस ने तीन सीट का ऑफऱ दिया है, वह रिपोर्ट सही नहीं है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लवली ने कहा कि बैठक 8 जनवरी को हुई. पहली बार हम बैठक के लिए साथ आए जिसमें चुनाव लड़ने की विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा हुई. अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. उधर, मंगलवार को आप के नेता गोपाल राय ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब समेत पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के रुख पर कायम है और अब तक की चर्चा सकारात्मक रही है.
सीट शेयरिंग पर यह बोले गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच में गठबंधन पर चर्चा शुरू हो गई है. हम दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में साथ चुनाव लड़ने के रुख पर कायम हैं. अब तक चर्चा सकारात्मक रही है. हालांकि अभी साफ नहीं है कि दोनों पार्टियां अन्य राज्यों में गठबंधन करेंगी या नहीं. बता दें कि इंडिया गठबंधन के दलों ने साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. बता दें कि राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें है.
ये भी पढ़ें- उद्धव गुट के नेता रविंद्र वायकर को ED ने भेजा समन, 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया