(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान, पिछली बार कब हुई थी वोटिंग?
Lok Sabha Election Date 2024: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. गुरुवार (16 मार्च) को ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली में इस बार कब लोकसभा चुनाव होंगे.
केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान हुआ था. 12 मई 2019 को छठे चरण के तहत दिल्ली में लोकसभा चुनाव हुए थे. छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
बीजेपी ने जीती थी सभी सीटें
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने सात में छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. मनोज तिवारी को छोड़कर बीजेपी ने बाकी सभी सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया है. इसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज भी शामिल हैं.
वहीं, इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन भी शक्ल ले चुका है और चुनाव मैदान में है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आप चार सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस भी अपने कोटे की तीन सीटों पर जल्दी ही उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. आप आदमी पार्टी ने महाबल मिश्रा और सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. इसके अलावा दो विधायकों को भी लोकसभा का टिकट दिया है.
इंडिया, बीजेपी दोनों कर रहे जीत के दावे
इंडिया गठबंधन जहां जीत के दावे कर रहा है वहीं बीजेपी का कहना है कि जनता एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है. दिल्ली देश की राजधानी है ऐसे में यहां के चुनाव पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. पिछले लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग संपन्न हुई थी.