(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर संदीप पाठक की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले AAP सांसद
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सभी राज्यों में जहां हम कैंडिडेट उतरे हैं वहां पर हमारी कैंपेनिंग शुरू हो गई है.
Delhi Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार (16 मार्च, 2024) के लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर आप सांसद संदीप पाठक का कहना है, ''हम 7 चरणों में चुनाव कराने के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव होंगे. आप पार्टी तैयार है और हमने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है.''
#WATCH | On the announcement of Lok Sabha election dates, AAP MP Sandeep Pathak says, "We welcome this decision of conducting elections in 7 phases. We are hopeful that transparent and peaceful elections will be held. AAP party is prepared and we have started our campaigning..." pic.twitter.com/JVxZ2Hr6Or
— ANI (@ANI) March 16, 2024
'जनता बदलाव के लिए वोट करेगी'
बता दे कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. इस कड़ी में आप सांसद संदीप पाठक का भी बयान सामने आया है. आप सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि ''सात चरणों में जो चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा आज हुई है और मुझे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से और बहुत ट्रांसपेरेंट तरीके से पूरे देश में चुनाव होगा. पूरे देश की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी''
'हमारे कैंपेनिंग शुरू हो गई है'
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर न्यूज़ एजेंसी ए एन आई को उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि "मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूं कि सभी राज्यों में जहां हम कैंडिडेट उतरे हैं वहां पर हमारी कैंपेनिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में हमारे कैंपेनिंग शुरू हो गई है, पंजाब में शुरू हो गई, गुजरात में शुरू हो गई, पंजाब के अलावा हरियाणा में भी शुरू हो गई, तो हमारी पूरी तैयारी है और बहुत अच्छा होगा.
'इंडिया एलायंस में हम पार्टनर है'
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एलियंस को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद संदीप पाठक ने कहा कि " इंडिया एलायंस में हम पार्टनर है, उनके दिल्ली में हमारी एलायंस है, गुजरात में भी एलायंस है, हरियाणा में एलायंस है. तो इन राज्य में जहां हम एलायंस में है और हम साथ में मिलकर लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बांसुरी स्वराज बोलीं- 'अबकी बार...'