Delhi News: INDIA गठबंधन को मात देने के लिए बीजेपी में हो सकता है फेरबदल, नए चेहरों को दे सकती है मौका, पढ़ें रिपोर्ट
Lok Sabha Election 2024: पार्टी जानकारों का कहना है कि इस बार दिल्ली में दो महिलाओं को टिकट मिल सकता है. साथ ही दिल्ली से जुड़े केंद्रीय मंत्री को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए ज्यादातर विपक्षी दल एक साथ इंडिया गठबंधन की छत के नीचे आ गए हैं. ऐसे में बीजेपी भी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के साथ इंडी गठबंधन के सपनों को चूर करने की तैयारी में लगी हुई है. भले ही इस बार भी बीजेपी की जीत आसान लग रही हो, लेकिन इंडी गठबंधन का असर पहले के चुनावों की तुलना में इस बार के बीजेपी के प्रदर्शन पर जरूर असर डालेगा, जिंसमें सबसे ज्यादा फर्क दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए अलायंस से पड़ता नजर आ रहा है.
यही वजह है कि बीजेपी देश भर के लोकसभा सीटों समेत दिल्ली की सात सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर तमाम तरह की समीक्षाएं कर रही हैं. जिसमें वर्तमान सांसद के कार्यकाल के दौरान उनका प्रदर्शन, जनता की नाराजगी, लोगों की पसंद, स्थानीय मुद्दे आदि शामिल हैं. इन सब बिंदुओं के आधार पर दिल्ली की सीटों पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जिसके लिए आकलन भी शुरू हो चुका है और सम्भव है कि बीजेपी इस बार कुछ फेरबदल के साथ नए चेहरों के साथ भी इस चुनावी महाकुंभ में उतर सकती है.
वर्तमान सांसदों को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
पार्टी जानकारों का कहना है कि इस बार दिल्ली में दो महिलाओं को टिकट मिल सकता है. साथ ही दिल्ली से जुड़े केंद्रीय मंत्री को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है. भले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, 400 पार का नारा देकर विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश की है. लेकिन बीजेपी को अपना विजय रथ जारी रखने के लिए हर एक पहलू पर नफे और नुकसान का आंकलन कर उम्मीदवारों का चयन करना होगा, क्योंकि दिल्ली में सातों सांसदों को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आती रही है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली
ऐसी चर्चा है कि, मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्थान पर बिहार या फिर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से फिलहाल मौजूदा विधायक अजय महावर, कपिल मिश्रा, विधायक अभय वर्मा और प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप का नाम चर्चा में है.
पूर्वी दिल्ली
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. जहां प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल काफी सक्रिय हैं. उनके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नाम की भी चर्चा है. पार्टी के पूर्व महामंत्री कुलजीत चहल भी लंबे समय से इस सीट से टिकट मांगते आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय विधायक ओपी शर्मा के अलावा एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी रेस में बना हुआ है.
चांदनी चौक
चांदनी चौक सीट पर मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन हैं. यहां से फिलहाल पूर्व मंत्री विजय गोयल, मशहूर फिल्म स्टार अक्षय कुमार, प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रभारी श्याम जाजू, और वरिष्ठ बीजेपी नेता जय प्रकाश तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आदि के नामों की चर्चा चल रही है.
उत्तर-पश्चिम
उत्तर-पश्चिमी की रिजर्व सीट से मशहूर गायक हंसराज हंस सांसद हैं. लेकिन चर्चा है कि यहां से राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, आगरा से दिल्ली बीजेपी में शामिल की गई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रीता हरित, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया आदि के नाम की चर्चा चल रही है.
पश्चिमी दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा सांसद हैं. यहां पर भी फेर बदल की संभावना नजर आ रही है और इस बार यहां के उम्मीदवार के रूप में प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत, जाट नेता राजेश गहलोत, राजीव बब्बर, आशीष सूद के अलावा हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तरीय पद पर शामिल होने बाले वरिष्ठ सिख नेता आदि नामों पर चर्चा चल रही है.
दक्षिण दिल्ली
दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी सांसद हैं. यहां से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी सत्य प्रकाश राणा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी आदि का नाम भी चर्चा में बना हुआ है.
नई दिल्ली
नई दिल्ली सीट मीनाक्षी लेखी सांसद हैं, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इस सीट पर उतारा जा सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज, पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता तथा सतीश उपाध्याय का नाम भी काफी चर्चा में हैं
ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee News: नफे सिंह राठी हत्या मामले पर अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा, कहा- 'कानून-व्यवस्था को...'