NDA या INDIA...दिल्ली का दिल किसके साथ, किसे ज्यादा वोट? सर्वे ने चौंकाया
ABP CVoter Survey: एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार, दिल्ली की जनता का मानना है कि इस बार एनडीए को करीब 56 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास 37 फीसदी वोट शेयर आ सकता है.
![NDA या INDIA...दिल्ली का दिल किसके साथ, किसे ज्यादा वोट? सर्वे ने चौंकाया Lok Sabha Election Delhi NDA or INDIA Vote Share Desh Ka Mood ABP Cvoter Survey NDA या INDIA...दिल्ली का दिल किसके साथ, किसे ज्यादा वोट? सर्वे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/9e4d01bf893f666dd9ae8418afd41b7a1712064046453129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP CVoter Survey Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अब जनता को चुनना है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में सांसद की कुर्सी किसे मिलेगी? अभी तक दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस बार नतीजे बदल भी सकते हैं. इसी बीच एबीपी सीवोटर के जरिए दिल्ली की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई.
एबीपी के लिए सी वोटर ने जो सर्वे किया, उसमें जनता से सवाल किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट मिल सकता है? इस पर जनता ने अपनी राय दी. पब्लिक के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 56 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 37 फीसदी मत आ सकते हैं. अन्य को भी 7 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए हैं.
किसे कितना वोट ?
NDA- 56%
INDIA- 37%
OTHERS- 7%
इससे पहले जब मार्च में एबीपी सीवोटर सर्वे हुआ था, तब भी जनता से इस सवाल पर राय ली गई थी. दोनों ही सर्वे में लगभग नतीजे एक बराबर ही देखने को मिले. मार्च के महीने में जनता ने एनडीए को 57 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार जताए थे. वहीं, इस बार बीजेपी नेतृ्त्व वाली एनडीए को 56 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई.
इसके अलावा, मार्च 2023 के सर्वे में जनता ने इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना जताई थी जबकि इस बार के नतीजों में यह वोट शेयर 37 फीसदी के करीब बताया जा रहा है. अन्य के खाते में दोनों सर्वे में 7 प्रतिशत वोट फीसदी जा सकता है.
स्त्रोत- सीवोटर
किसे कितना वोट ?
NDA INDIA OTH
अप्रैल 56% 37% 7%
मार्च 57% 36% 7%
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है, जिसमें यूपी, दिल्ली और हरियाणा का सर्वे किया गया है. इस सर्वे में तीनों राज्यों के करीब 4 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 31 मार्च तक हुआ है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)