Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खुद को राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया था. इस पर कांग्रेस (Congress) नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, "गौतम गंभीर एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं. हर कोई उनके काम की सराहना भी करता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सांसदों को मोदी सरकार में काम करने की अनुमति नहीं है."


कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के मुताबिक दिल्ली में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान चाहे वो सातों सांसद 2014 लोकसभा के रहे या फिर 2019 लोकसभा में सांसद बने, वो अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहे. मोदी सरकार में दुर्भाग्य की बात है कि न तो किसी सांसद ने काम किया, न ही करने दिया गया. 


 






रबड़ स्टांप बने रहे दिल्ली के सांसद


शायद, इसी कारण से उन्होंने खुद ही यह तय किया हो, जब पार्टी या मोदी सरकार ही अपने सांसदों को काम करने इजाजत नहीं देती है, तो वो किस वजह से सांसद बने रहें. वैसे, मैं उन्हें शुभकामना देता हैं. गौतम मेरे स्कूल से ही हैं. इस लिहाज वो मेरे जूनियर हैं. एक स्कूल होने से संबंध तो हो ही जाता है. वह अच्छे व्यक्ति हैं. ये अच्छी बात होती कि पीएम नरेंद्र मोदी या बीजेपी के नेता उन्हें काम करने का मौका देते. पिछले दो लोकसभा के कार्यकाल के दौरान बीजेपी के सांसद बिल्कुल रबड़ स्टांप साबित हुए हैं. 


गौतम गंभीर के पोस्ट में क्या है?


दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दो मार्च के अपने पोस्ट एक्स में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि, मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं. मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया. जय हिन्द!'