विधायक बेटे को मिला लोकसभा का टिकट, पिता आज भी लगाते हैं सड़क पर झाड़ू, कौन हैं कुलदीप कुमार?
Delhi Lok Sabha Elections 2024: कुलदीप कुमार दिल्ली की कोंडली विधानसभा से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने पिता के काम पर गर्व है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों तैयारियां तेज कर दी हैं, प्रमुख दलों ने अपने कई उम्मीवारों के नाम का एलान भी कर दिया है. दिल्ली में भी इंडिया अलायंस की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन सात सीटों पर हुए उम्मीदवारों के एलान में जो सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में है वह है पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट. और इसकी वजह हैं यहां के आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. कुलदीप दिल्ली के कोंडली से विधायक हैं और उनको लोकसभा का टिकट मिलने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा है. दरअसल, कुलदीप कुमार के पिता प्रकाश कुमार एक सफाई कर्मचारी हैं, और जब उनका बेटा विधायक बना तब भी और अब जब उन्हें लोकसभा का टिकट मिला है तब भी वे हर दिन की तरह सुबह उठकर सड़क पर झाड़ू लगाने का काम करते हैं.
1988 में लगी थी पिता की नौकरी
कुलदीप कुमार के पिता प्रकाश कुमार साल 1988 में अस्थाई स्वच्छता कर्मचारी के रूप में एमसीडी में शामिल हुए और फिर स्थाई कर्मचारी बन गए. प्रकाश कहते हैं कि हालांकि उन्हें अपने बेटे की राजनीतिक सफलता पर बहुत खुशी महसूस होती है, लेकिन वो अपना काम उसी तरह से करते हैं.
'बेटा अपना काम करता है मैं अपना'
प्रकाश कुमार ने कहा कुछ लोग पूछते हैं कि आप अब भी क्यों काम करते हैं तो उनसे यही कहता हूं बेटा अपना काम कर रहा है मैं अपना. उन्होंने बताया, "परसों पता चला तो मैंने कहा कि खुशी की बात है और मैंने ढोल बजवाए. कुलदीप कहता है अब मैं काम ना करूं लेकिन मैंने कहा मैं अपना काम करूंगा. लोग घर बैठने के लिए कहते हैं तो मैं कहता हूं क्यों बैठ जाऊं."
मां अस्पताल में थीं सफाईकर्मी
जनरल सीट से एससी समाज से आने वाले शख्स को टिकिट दिया है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है. प्रकाश कुमार ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा चुनाव जीतेगा. विधायक कुलदीप कुमार की मां सुनीता एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी थीं, उन्होंने भी कुछ समय पहले नौकरी छोड़ दी थी.
'मुझे मेरे पिता के काम पर गर्व'
वहीं आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार अपने इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं. उनसे जब उनके पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पिता के काम पर गर्व है. आज उन्ही की बदौलत मैं यहां पर हूं. कोरोना के समय उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण काम किया और उस वक्त हम भी लोगों की सेवा में लगे थे. कुलदीप ने उम्मीदवारी के लिए अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये सीट इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए सवाल
हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर मिलीजुली राय देखने को मिली है. कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं कि अगर बेटा विधायक है तो पिता आज भी सड़क पर क्यों झाड़ू लगा रहे हैं. ऐसे यूजर ने कुलदीप कुमार पर कई सवाल दागे हैं.
ये भी पढ़ें