Lok Sabha Elections 2024: 'INDIA गठबंधन में बीजेपी की एजेंट है AAP' कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा हमला
Delhi Politics: संदीप दीक्षित का दावा है कि पंजाब सरकार के पैसे का कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार के पैसे से राजनीति कर रहे हैं.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की मुंबई बैठक से दो दिन पहले दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इस पार्टी के नेता आम आदमी की बात करती थी, उसके मुखिया अब बंगला में रहते हैं. वह गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते हैं.
दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का आरोप ये भी है कि पंजाब सरकार के पैसे का कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वह पंजाब सरकार के पैसे से राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस नेता यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में आप पार्टी बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही है.
बहाने की तलाश में AAP!
संदीप दीक्षित ने यह बयान 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्षी गुट की बैठक और आम आदमी पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने के लिए अपने पक्ष में माहौल बना रही है.
अमित शाह ने किया था ये दावा
संदीप दीक्षित ने दिल्ली सेवा बिल पर संसद में बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कहा था कि आम आदमी पार्टी इंडिया छोड़कर भागने वाली है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की थी. हालांकि, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन शाह की ओर से लोकसभा में इस तरह की घटना बहुत कुछ संकेत देती है.
आप की अभी तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
बता दें कि आप और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गुट के सदस्य हैं. दोनों के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न मसलों अभी अंतिम बातचीत नहीं हुई है. इस बीच 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में बैठक होनी है. इस बैठक में इंडिया का संयोजक और विपक्ष की ओर पीएम का चेहरा कौन, पर चर्चा होने की संभावना है. फिलहाल, आम आदमी पार्टी ने इंडिया की मुंबई बैठक में शामिल होने का फैसला लिया है और कांग्रेस नेता के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: सौरभ भारद्वाज के बयान पर LG का पलटवार, कहा- 'अगर कोई क्रेडिट लेना चाहे तो ले सकता है'