'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग पर AAP सांसद बोले- 'अगर हम सिर्फ बातचीत ही करते रहेंगे तो...'
INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाया है. इस बीच इसके एक घटक आम आदमी पार्टी ने असम में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने असम की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम असम में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से मनोज धनोवर, गुवाहाटी लोकसभा सीट से भावेन चौधरी और सोनितपुर लोकसभा सीट से ऋषिराज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इन तीन लोकसभा सीटों पर हम जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया गठबंधन इसको स्वीकार करते हुए अपना समर्थन देगा और यह तीन लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दे दी जाएंगी.
संदीप पाठक ने कहा, ''हम फाइटर लोग हैं और हमें चुनाव लड़ना है. हमें लड़ने के लिए नहीं जीतने के लिए चुनाव के मैदान में जाना है. गठबंधन करने का उद्देश्य ही चुनाव जीतना है, इसीलिए सब कुछ समयबद्ध तरीके से होना चाहिए.'' संदीप पाठक ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. हमें जल्द से जल्द इस बातचीत को निष्कर्ष तक ले जाना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी और ताकत के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. आम आदमी पार्टी गठबंधन का धर्म निभाएगी. लोकसभा चुनाव की तारीख लगभग तय हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी रह गए हैं, इतने कम समय में हमें चुनाव की तैयारी भी करनी है और चुनाव भी लड़ना है.
बातचीत ही करते रहे तो लड़ेंगे कब चुनाव- संदीप
आप सांसद ने कहा, ''हमने चुनाव जीतने के लिए गठबंधन किया है और चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी पड़ेगी. अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. मुझे उम्मीद है और मैं अनुरोध भी करता हूं कि इस बातचीत को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. अगर हम सिर्फ बातचीत ही करते रहेंगे तो फिर चुनाव कब लड़ेंगे.''
पंजाब में लड़ेंगे अलग चुनाव- संदीप
संदीप पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. हम इंडिया गठबंधन के एक जिम्मेदार और समझदार पार्टनर हैं. पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने सहमति बनाई थी कि दोनों पार्टियां राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और वहां कोई गठबंधन नहीं होगा. जिस तरीके से लोकसभा चुनाव की समय सीमा तय हो चुकी है उसी तरीके से सीट शेयरिंग को लेकर भी समय सीमा तय होनी चाहिए. जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत पूरी होनी चाहिए. जितनी जल्दी सीट शेयरिंग को लेकर फैसला लिया जाएगा उतनी जल्दी ही चुनाव की तैयारी शुरू की जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दाखिल होने से पहले प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने रोका, नोएडा में भयंकर जाम, धारा 144 लागू