Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला इन दिनों चरम पर है. बीजेपी जहां तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में जुटी है तो विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. सत्ताधारी पार्टी को कांटे की टक्कर देने की तैयारी में है. इस बीच बीजेपी खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया की पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है. दोनों बैठक में अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. बेंगलुरु बैठक में आप और कांग्रेस ने एक मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हुए INDIA TV-CNX का नया सर्वे चौंकाने वाला है. 


सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक आज चुनाव होने पर बीजेपी को देश की राजधानी दिल्ली में झटका लग सकता है. लगातार तीन बार आम चुनावों में दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत हासिल करने को लेकर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिर सकता है. यानी दिल्ली में कांग्रेस और आप का मिलकर चुनाव लड़ने की स्थिति में बीजेपी को दो सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, सर्वे के मुताबिक वोट प्रतिशत में भी गिरावट आने की संभावना है. 


INDIA TV-CNX सर्वे के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. आप को 29 प्रतिशत और कांग्रेस को 19 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है. साल 2019 कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी और आप तीसरे पर. इस बार दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आप का दूसरे नंबर पर आने की संभावना है. यानी वोट प्रतिशत के हिसाब से कांग्रेस को भी नुकसान होने का अनुमान है. पहले नंबर बीजेपी की बढ़त बरकरार है, पर वोट प्रतिशत में कमी आने के संकेत हैं. इस बार दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी को दो सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. यानी 2014 और 2019 की तरह 2024 में दिल्ली में सभी सात सीटों पर जीतना मुश्किल है. 


तीसरी बार सभी सीटों पर जीतना मुश्किल


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी. 2014 में संपन्न चुनाव में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन, महेश गिरी, उदित राज, मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा चुनाव जीतने में सफल हुए थे. 2019 में बीजेपी ने उदित राज और महेश गिरी को टिकट नहीं दिया था. दोनों की जगह गौतम गंभीर और गायक हंसराज हंस को टिकट दिया था. दोनों चुनाव जीतने में भी सफल हुए. ताजा CNX सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 2024 का चुनाव है तो बीजेपी के पक्ष में, लेकिन सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का तीसरी बार जीतना मुश्किल है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: INDIA सांसदों के मणिपुर दौरे पर मनोज तिवारी ने कसा तंज, बोले- 'विपक्ष के लिए ये बस राजनीतिक मुद्दा'