Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली BJP को लग सकता है झटका, CNX सर्वे में बड़ा खुलासा- 2 सीटों पर हार की आशंका
Delhi Politics: साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों बीजेपी ने जीत हासिल की थी. INDIA TV CNX के ताजा सर्वेक्षण में बीजेपी को नुकसान का पूर्वानुमान है.
Delhi News: लोकसभा का चुनाव 10 माह के अंदर होना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों के नेता अभी से विरोधियों को सियासी पटखनी देने में जुट गए हैं. मोटे तौर पर दो गुटों के बीच सियासी मुकाबले की संभावना है. ये गुट नेशनल डेमोक्रेटिक अलाएंस (NDA) और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) है. दोनों गुटों के बीच अभी से आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां केंद्र की सत्ता पर काबिज होने को लेकर हैट्रिक बनाने की तैयारी में है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों का गठबंधन यानी I.N.D.I.A. उसे सत्ता से बेदखल करने की तैयारी में है. सियासी खींचतान के बीच INDIA TV-CNX के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
CNX सर्वे में बताया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को देश की राजधानी दिल्ली में सियासी तौर पर झटका लग सकता है. सीएनएक्स का सर्वे लगातार तीन बार आम चुनावों में दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत हासिल करने को लेकर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरने वाला है, लेकिन शर्त यह है कि दिल्ली में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़े. सर्वे के मुताबिक आगामी लोसभा चुनाव में बीजेपी को सात में से दो सीटों का नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं,बीजेपी के समर्थकों का ग्राफ गिरने की भी संभावना है.
सभी सीटों पर BJP की जीत मुश्किल
INDIA TV-CNX सर्वे की मानें तो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. आम आदमी पार्टी को 29 फीसदी और कांग्रेस को 19 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. पांच साल पहले कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में समर्थकों के लिहाज से दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. सीएनएक्स सर्वें में आगामी चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी आप को बताया गया है. पहले स्थान पर बीजेपी की बढ़त बरकरार है, लेकिन उसके समर्थकों में भारी कमी का अनुमान है. दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी को दो सीटों पर नुकसान की आशंका है. साल 2014 और 2019 की तरह 2024 में दिल्ली में बीजेपी की सभी सात सीटों पर जीत मुश्किल है.
2014 और 2019 में सभी सीटों पर जीती थी बीजेपी
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में बीजेपी सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी. 2014 में संपन्न चुनाव में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन, महेश गिरी, उदित राज, मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा चुनाव जीतने में सफल रहे थे. साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उदित राज और महेश गिरी को टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर और गायक हंसराज हंस को टिकट दिया था. इसका लाभ बीजेपी को मिला था. उम्मीदवार बदलने के बाद भी बीजेपी को दोनों सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता मिली थी. दूसरी तरफ इंडिया टीवी का ताजा CNX सर्वेक्षण के हिसाब से परिणाम बीजेपी के पक्ष में तो है, लेकिन 7 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लगातार तीसरी बार जीतना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: 2019 के बाद वायु गुणवत्ता में रिकॉर्ड सुधार, AQI 4 साल में सबसे कम