Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 का अब एक साल से भी कम समय रह गया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी एका की कवायद जारी है. हालांकि, बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप इस सम्मेलन को सफलता नहीं मिली. दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने की जिद ने इस बैठक के सियासी असर को फीका कर दिया. हालांकि, विपक्षी दलों ने एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद टाइम्स नाउ नवभारत जन गण का मन के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासा किया है. आज हुए चुनाव तो किसको कितना मिलेगा वोट प्रतिशत नाम से कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों की बात करें तो विपक्ष दलों की पटना में बैठक के बाद भी 2024 चुनाव पर उसका असर होता दिखाई नहीं देता. सर्वे के मुताबिक दिल्ली की सभी सीटों पर एक बार बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीत हासिल कर सकते हैं.
सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी को 47 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे. दूसरी नंबर पर आप को समर्थन मिलने की उम्मीद है. आप को लोकसभा में 32 प्रतिशत मतदाता समर्थन करें. कांग्रेस को 15 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला है. सर्वे के मुताबिक इस बार भी बीजेपी छह या सभी सातों सीटों पर चुनाव जीतने की स्थिति में है. सर्वे में दिल्ली के मतदाताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अपना स्पष्ट रझान दिखाया है.
सभी सीटों पर बीजेपी जीती तो पहली बार बनेगा ये रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 और 2014 में सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. साल 2014 में संपन्न चुनाव में बीजेपी के मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन, महेश गिरी और उदित राज चुनाव जीतने में सफल हुए थे. साल 2019 में बीजेपी नेतृत्व में महेश गिरी और उदित राज को दोबारा मैदान में नहीं उतारा. उनकी जगह क्रिकेटर गौतम गंभीर और गायक हंसराज हंस को टिकट दिया. इन दो बदलावों के बाद भी दूसरी बार लगातार दिल्ली की पांचों सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतने में सफल रही. ताजा चुनावी सर्वेक्षण रिपोर्ट भी तीसरी बीजेपी के पक्ष में ही है. यानी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सभी सातों सीटों पर जीत का हैट्रिक बना सकती है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया का ऐलान, पार्टी AAP सरकार को जनता की अदालत में करेगी बेनकाब