Lok Sabha Elections: दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी बोले- 'पहले से ज्यादा तकनीक आधारित बना यह चुनाव'
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तकनीक की वजह से वोटर्स के लिए भी चीजें आसान हुई हैं. दिल्ली में 95 फीसदी मतदाताओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.कृष्णमूर्ति (P. Krishnamurthy) ने कहा कि 2019 की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है जब अधिकारी चुनाव प्रबंधन के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीक ने न केवल चीजें आसान कर दी हैं बल्कि यह काफी पारदर्शिता भी लेकर आया है. उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने एक एप्लिकेशन तैयार किया है जिसके जरिए संबंधित हितधारक किसी भी तरह के कैश जब्ती की जानकारी पा सकते हैं.
पीटीआई से बातचीत में पी.कृष्णमूर्ति ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड ने अगर कोई पैसा पकड़ा है. वे एप्लिकेशन पर जानकारी देंगे और यह आयकर विभाग को नोटिफाई करेगा और फिर एक्शन लिए आएंगे. उसी तरह अगर ड्रग्स या शराब जब्त की जाती है तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को या एक्साइज विभाग को नोटिफिकेशन जाएगा. कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर रहा है और सारा डेटा निचले स्तर से निर्वाचन आयोग के पास पहुंच रहा है.
वोटरों के लिए भी लाभदायी है तकनीक- पी. कृष्णमूर्ति
पी.कृष्णमूर्ति ने कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव प्रबंधन में तकनीक का काफी इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि तकनीक ने चीजें न केवल अधिकारियों के लिए बल्कि वोटरों के लिए काफी आसान और पारदर्शी कर दी हैं. दिल्ली में 95 फीसदी वोटर ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. यहां वोटर सर्विस पोर्टल, बीएलओ ऐप और वोटर हेल्पलाइन मौजूद है. आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
हीटवेव के बावजूद चुनाव आयोग को अच्छी वोटिंग की उम्मीद
दिल्ली में 2014 में करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2019 में यह आंकड़ा गिरकर करीब 60 फीसदी हो गया था. 25 मई को भी हीटवेव की आशंका जाहिर की गई है. हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह उम्मीद कर रहे हैं कि यहां अच्छी वोटिंग होगी. उन्होंने कहा कि हम मतदान को आसान बनाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट, मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार