Delhi Lok sabha Election: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पार्टी का इलेक्शन कैंपेन का स्लोगन (AAP Election Slogans) लॉन्च किया. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.  


आम आदमी पार्टी छह राज्यों में चुनाव लडे़गी. आम आदमी पार्टी ने चुनावी नारा 'संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल' दिया है.  


 






 'एक छोटे से आदमी को दी बड़ी जिम्मेदारी'


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि आपने एक छोटे से आदमी को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी. हमने कभी अपने आप को सीएम नहीं समझा. 


'आप, काम रोकने वालों को पहचानें'


दिल्ली के सीएम ने जनता से अपील की है कि आप काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचानें और उनके गलत कामों की सजा दें. हम आपके परिवार का हमेशा ख्याल रखने वाले हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के लोगों के लिए जो भी काम करना चाहता हूं, बीजेपी और एलजी साहब उसे रोकते हैं. क्योंकि ये लोग आप यानी जनता से नफरत करते हैं. उसकी वजह यह है कि एक आम लोग को आपने मुख्यमंत्री बनाया.''


'हमारे गठबंधन के प्रत्याशी को जिताओ, संसद में आपकी आवाज बनेंगे'


दिल्ली के सीएम ने कहा मैं, आम आदमी की जरूरत की सभी समस्याओं को दूर कर दिखाउंगा. इसलिए आपसे एक चीज मांगता हूं. आप इस बाद केजरीवाल को संसद में भेज दो. ऐसा इसलिए कि जिन्हें आपने चुनकर संसद में भेजा वो आपसे नफरत करते हैं. उन्हें मत भेजो संसद में. आप इस बार गठबंधन यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सातों प्रत्याशी को ससंद में भेजो. गठबंधन के सातों एमपी संसद में आपकी आवाज बनेंगे. 


चार सीटों पर ये हैं AAP के प्रत्याशी


आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उसी के अनुरूप पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. आप ने अपने तीन विधायकों सोमनाथ भारती को नई दिल्ली, कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली और सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. पश्चिमी दिल्ली सीट पर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महाबल मिश्रा को टिकट दिया है. बता दें कि महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं.


Lok Sabha Elections 2024: पीएम के गुरुग्राम दौरे की तैयारी में जुटी BJP, नायब सैनी ने की सबकी जिम्मेदारी तय