Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में खराब रिपोर्ट कार्ड वाले बीजेपी सांसदों का कट सकता है पत्ता, पार्टी की रणनीति से कई सांसदों की बढ़ी बेचैनी
Delhi Politics: बीजेपी नेतृत्व विपक्षी एकता और एकजुटता की संभावनाओं के बीच दिल्ली की सात सीटों के लिए जिताउ उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की सरगर्मी अभी से चरम पर है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली (Delhi) की सीटों को लेकर रार मची है तो दूसरी तरफ दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी कुछ उम्मीदवारों के टिकट कटने व सीट बदलने के संकेत से वर्तमान सांसदों के बीच हड़कंप की स्थिति है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि किसका टिकट कटेगा और वो कौन से उम्मीदवार हैं, जिन्हें दिल्ली में बतौर नए प्रत्याशी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. फिलहाल, बीजेपी नेतृत्व विपक्षी एकता और एकजुटता की संभावनाओं के बीच दिल्ली में वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर जिताउ उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है.
खराब रिपोर्ट वाले सांसदों का कट सकता है टिकट
वर्तमान में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. इनमें पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, दक्षिण दिल्ली रमेश बिधूड़ी, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस सांसद हैं. इनमें से हंसराज हंस और गौतम गंभीर को साल 2019 में पहली बार बीजेपी ने टिकट देकर मैदान में उतारा था. दोनों चुनाव जीतने में भी सफल रहे थे. फिलहाल, सूचना यह है कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने 30 मई से 30 जून तक देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें पार्टी के सभी सांसदों को जुट जाने को कहा गया था। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के दौरान पार्टी के कई सांसदों ने कार्यक्रम में पूरे मन से भाग नहीं लिया, जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअली बैठक कर उन सांसदों को फटकार भी लगानी पड़ी थी। खुद पीएम मोदी भी ऐसे सांसदों को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में फटकार लगा चुके हैं.
किसका कहां से होगा पत्ता होगा साफ
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पार्टी अपने एक पूर्व दिवंगत केंद्रीय मंत्री के परिवार के सदस्य को लोक सभा चुनाव में उतार सकती है। दिल्ली के एक लोक सभा सांसद को पार्टी दूसरे राज्य से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, तो वहीं दो अन्य सांसदों के टिकट काटने की भी तैयारी चल रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बीजेपी दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विजय कुमार मल्होत्रा और विजय गोयल के परिवार से किसी को टिकट देने की योजना में है या फिर दिल्ली के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री साहिब के बेटे व सांसद प्रवेश वर्मा को ही तीसरी बार मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी है. मीनाक्षी लेखी को साल 2019 में मुश्किल से टिकट मिल पाया था. गौतम गंभीर के पार्टी के नेताओं के साथ तालमेल अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं. यहां पर अहम सवाल यह है कि दिल्ली के बाहर किसे चुनाव लड़ने के लिए भेजा जाएगा. क्या बीजेपी नेतृत्व मनोज तिवारी को बिहार या यूपी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इन बिंदुओं पर पार्टी नेतृत्व ने किसी को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं. इसलिए, सांसदों के बीच टिकट को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है.
तीसरी बार सभी सीटों पर जीत की तैयारी
बता दें कि साल 2014 की तरह 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुई है. इस जीत में प्रत्याशियों की निजी वजूद से ज्यादा पीएम मोदी की लोकप्रियता को ज्यादा कारगर माना गया था. इस बार भी बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत करने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी को जिताउ उम्मीदवार की तलाश है. चूंकि सात में से तीन सीटों पर रिपोर्ट कार्ड अच्छे सामने नहीं आए, इसलिए वहां से वर्तमान सांसदों का पत्ता साफकर तीन नये चेहरों को बीजेपी चुनाव समर में उतरने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'सपने दिखाने में माहिर हैं केजरीवाल', BJP बोली- '9 साल में दिल्ली में जो बदलाव हुए केंद्र ने कराए'