Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली में अपने हिस्से आई तीन सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कई बार बैठकों के बाद भी अब तक कांग्रेस के खाते में आई ऐतिहासिक चांदनी चौक सीट, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की सीट पर प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है.
यही वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. जैसे ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा, वैसे ही कार्यकर्ता और हरकत में आ जाएंगे, लेकिन फिलहाल कांग्रेस के लिए चुनावी त्योहार ठंडा पड़ा है.
एक महीने पहले ही घोषित हो गए थे बीजेपी के उम्मीदवार
चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में फिलहाल, हर तरफ बीजेपी ही नजर आ रही है, क्योंकि बीजेपी ने लगभग महीने भर पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी और बीते कुछ दिनों से बीजेपी के प्रचार की रफ्तार भी तेज हो गई है. वहीं, इन तीनों सीट पर बीजेपी के खिलाफ अब तक न तो कोई प्रतिनिधि है और न ही प्रचार चल रहा है.
जिस कारण फिलहाल कांग्रेस के हिस्से वाले तीनों संसदीय क्षेत्र में चुनावी माहौल नहीं बन पा रहा है. न तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ही प्रचार कर पा रहे हैं और न ही गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी दल आम आदमी पार्टी के नेताओं का ही उन्हें अभी साथ मिल पा रहा है.
आप के कार्यकर्ता और नेता, केजरीवाल की रिहाई की कोशिशों में लगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आप के कार्यकर्ता और नेता फिलहाल CM केजरीवाल की रिहाई की कोशिशों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर धरना-प्रदर्शन भी कर रहे हैं. जबकि बीते दो दिनों से केजरीवाल की रिहाई के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे आप के सामूहिक उपवास में आप के सभी विधायक और पार्षद समेत उनके बड़े नेता जंतर-मंतर पहुंच कर इसमें शामिल हो रहे हैं.
ऐसे में इन तीनों लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वार्ड के पार्षद भी फिलहाल कांग्रेस का साथ मजबूती से नहीं दे पा रही है.
तीनों संसदीय क्षेत्र में नहीं बन रहा चुनावी माहौल
अब तक सिर्फ बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर चुनावी समर का एहसास देने वाली कांग्रेस को चुनाव प्रचार में आप का कितना साथ मिल पाता है यह तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा. लेकिन फिलहाल चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में लोकसभा चुनाव पर अब तक पूरी तरह से चुनावी रंग नहीं चढ़ा है.
चांदनी चौक से BJP ने प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चांदोलिया को प्रत्याशी बनाया है. दिल्ली में 25 मई को राजधानी दिल्ली के सभी सातों लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.