Lok Sabha Elections 2024: इस दिन दिल्ली में कांग्रेस कर सकती है अपने हिस्से की सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान, चर्चा में ये नाम
Delhi Congress Candidate List: इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली में कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. AAP चार सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Delhi Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली में बीजेपी को क्लीन स्वीप करने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ने जा रही है. इस सियासी समझौते के तहत AAP 4 सीट, जबकि कांग्रेस दिल्ली की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए AAP ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है, जबकि कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक पार्टी अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
बैठक के बाद हो सकती है उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी और सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी. जिसके बाद ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. दरअसल, गुरुवार को हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में दिल्ली की 3 सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल भेजा गया था. इस पर आपत्ति जताते हुए सीईसी ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के स्तर पर ही एक-एक नाम तय करके लाया जाए.
सीईसी के समक्ष जो तीन-तीन नामों का पैनल भेजा गया था, उनमें चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, पूर्व विधायक अलका लांबा और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और वरिष्ठ नेता चतर सिंह के नाम शामिल थे. वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार के नाम थे.
इन नामों पर लग सकती है मोहर
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल के नेतृत्व वाली दिल्ली की स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को बैठक करेगी. इसमें हर सीट पर एक-एक नाम तय करके सीईसी को भेज दिया जाएगा. जिस पर पर अगले दिन मुहर लग सकती है और कुछ अन्य सीटों के साथ ही दिल्ली के उम्मीदवारों की भी घोषणा की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो एक-एक नाम के तहत चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान के नाम पर सहमति बन सकती है. अगर केंद्रीय स्तर पर कोई अड़चन नहीं आई तो इन्हीं तीनों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है.
यह भी पढ़ें: दानिक्स कैडर को दो अफसर सस्पेंड, अजय माकन ने चार साल पहले एलजी से की थी शिकायत