Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन समझौते के तहत AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है और अभी तक इसे लेकर शीर्ष नेताओं के बीच माथापच्ची चल रही है. उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, आज शाम तक कांग्रेस पार्टी अपने हिस्से के 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.


इसके लिए आज सीईसी की बैठक होने वाली है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली की 3 सीट के साथ कुछ अन्य सीटों के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो सकती है.


सीईसी ने 3 नाम के बदले 1 नाम भेजने का दिया निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद आज सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी. जिसके बाद पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. दरअसल, गुरुवार को हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में दिल्ली की तीनों सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल भेजा गया था. इस पर आपत्ति जताते हुए सीईसी ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के स्तर पर ही 1-1 नाम तय करके लाया जाए. 


सीईसी के समक्ष जो भेंजे गए पैनल में चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, पूर्व विधायक अलका लांबा और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और वरिष्ठ नेता चतर सिंह के नाम शामिल थे. वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार के नाम थे.


इन नामों पर लग सकती है मोहर
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल के नेतृत्व वाली दिल्ली की स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को बैठक करेगी. इसमें हर सीट पर एक-एक नाम तय करके सीईसी को भेज दिया जाएगा. जिस पर पर अगले दिन मुहर लग सकती है और कुछ अन्य सीटों के साथ ही दिल्ली के उम्मीदवारों की भी घोषणा की जा सकती है. 


सूत्रों की मानें तो एक-एक नाम के तहत चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान के नाम पर सहमति बन सकती है. लेकिन केंद्रीय स्तर पर हस्तक्षेप होने पर चांदनी चौक से अलका लांबा और उत्तर-पश्चिमी सीट से उदित राज का नाम भी तय हो सकता है. उस सूरत में लवली भी उत्तर-पूर्वी सीट से दावेदारी छोड़ सकते हैं. उत्तर पूर्वी सीट पर कन्हैया कुमार के नाम की भी चर्चा है.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से स्थानीय लोगों की झड़प, हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार