Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में AAP के साथ 'हाथ', जानें- कितने और किन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस?
Congress AAP Alliance: कांग्रेस और आप के नेताओं ने दिल्ली की सात सीटों पर 4:3 के अनुपात में चुनाव लड़ने का फैसला लिया. चार सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गठबंधन (Congress AAP Alliance) लगभग फाइनल हो गया है. गठबंधन समझौते के तहत चार सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आधिकारिक एलान बहुत जल्द पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा.
इन सीटों पर दिल्ली में कांग्रेस लड़ेगी
आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. यह गठबंधन न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ेगा.’’
दो दिन पहले दिल्ली के सीएम कही थी ये बात
दिल्ली में सीटों के गठबंधन को लेकर दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गठबंधन पर बातचीत में देरी हो रही है. उन्होंने अगले एक या दो दिनों में ताजा घटनाक्रम का संकेत भी दिया था. इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गोवा में बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था. उन्होंने आप विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से और विधायक उमेशभाई मकवाना को भावनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीती थीं. छह सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी. आम आदमी पार्टी सिर्फ दक्षिणी दिल्ली सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर क्या रहा था कांग्रेस, बीजेपी और AAP का समीकरण?