Sanjay Singh Bail: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें मंगलवार को जमानत दे दी. ये संजय सिंह के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बड़ी राहत मानी जा रही है.


आज शाम तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद संजय सिंह राजनीतिक एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं. सिंह मुखर होकर पार्टी का रुख रखते रहे हैं. दरअसल, चुनाव का वक्त है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. 


सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है और जमानत के आधार पर ही दिल्ली आबकारी नीति को झूठा केस बता रही है.






संजय सिंह की जमानत शर्तें
संजय सिंह के विदेश यात्रा पर रोक रहेगी. उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा. इसके साथ ही वह कहां-कहां जाते हैं अपना लोकेशन पर कोर्ट से शेयर करना होगा.


उनसे शराब घोटाले से जुड़े मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगाई गई है. उनसे कहा गया कि जब तक जांच चल रही है तब तक वह इस मामले में बात न करें. सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. 


बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. ईडी रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया. केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. 


ये भी पढ़ें- 'ED बकवास कर रहा है', संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला