(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में मतदान के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, कल कब से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं?
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में वोटिंग को ध्यान में रखते हुए सभी लाइनों पर मेट्रो (Delhi Metro) संचालन के टाइम टेबल में बदलाव किया है.
Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने शनिवार (25 मई) को सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिल्ली मेट्रो ने भी वोटिंग को देखते हुए अपने टाइम टेबल में बदलाव किया है. ताकि चुनाव ड्यूटी तैनात कर्मचारी समय से पोलिंग बूथ पर पहुंच सकें.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक्स पोस्ट में बताया है कि शनिवार को मतदान की वजह से मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएंगी. ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठाकर समय से अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंच सकें.
सुबह चार बजे से चलेंगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह चार बजे से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. उसके बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन आम दिनों की तरह संचालित होंगी. दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लोगों से बदले टाइम टेबल के हिसाब से 25 मई को अपनी यात्रा निर्धारित करने की अपील की है.
मतदान पूरा होने तक दिखेगा ड्राई डे का असर
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में दो दिन के लिए शराब की दुकान बंद रखने (ड्राई डे) का आदेश मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी. शराब की दुकानों 23 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद से यानी शाम 6 बजे से ही बंद हैं. 25 मई को मतदान पूरे होने तक गाजियाबाद बॉर्डर से 100 मीटर की दूरी तक सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी.
दिल्ली के बाजार भी रहेंगे बंद
दरअसल, दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को लोग वोट डालेंगे. मतदान के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. वहीं, दिल्ली सीटीआई ने भी 700 बाजारों को बंद रखने का फैसला लिया है. दुकान खोलने पर वहां कार्यरत कर्मचारियों को सीटीआई ने सवेतन अवकाश देने की अपील की है. दिल्ली सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार 25 मई को दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे.
Delhi Market Close: दिल्ली के 700 बाजार रहेंगे बंद, CTI की अपील- 'दुकान खोलने पर...'