Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वे उन 33 उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में अपना नामांकन किया. बता दें कि राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 6 मई है. अब तक दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 90 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा चुके है.
कितनी संपत्ति के मालिक है प्रवीण खंडेलवाल?
चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल (64) ने अलीपुर में जीटी रोड स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 1.62 करोड़ रुपये बताई है तो वहीं 5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है. उनकी पत्नी की चल संपत्ति 81.20 लाख रुपए और अचल संपति 4.08 करोड़ रुपए है.
उन्होंने हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) अधिनियम के तहत 18.71 लाख रुपये की चल संपत्ति की भी सूचना दी. इसके साथ ही खंडेलवाल पर 3.85 करोड़ रुपए की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी की देनदारी 2.20 करोड़ रुपए है. 2022-23 के उनके आयकर रिटर्न के अनुसार, उनके पास 3.85 करोड़ रुपए की देनदारियां हैं. वहीं उनकी आय 4.56 लाख रुपए है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
11.73 करोड़ रुपए की चल संपत्ति के मालिक है रामवीर सिंह बिधूड़ी
वहीं दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) 11.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. वहीं उनके जीवनसाथी के पास 12.11 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, बिधूड़ी की आय 14.93 लाख रुपए थी. उनके पास 5.50 लाख रुपये नकद भी हैं.
उनकी चल संपत्ति 11.73 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति 12.11 करोड़ रुपए है. बीजेपी उम्मीदवार के पास 9.35 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 9.42 करोड़ रुपये है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की.
कितनी संपत्ति के मालिक है उदित राज?
उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज (66) ने 1988 में उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमए और 1995 में एमएमएच कॉलेज, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने डॉक्टरेट की मानद उपाधि कोटा के बाइबिल कॉलेज से 2003 में प्राप्त की. उन्होंने अपने 2022-23 आयकर रिटर्न में लगभग 1 करोड़ रुपये (1,00,07,030 रुपये) की आय दिखाई है. उनकी पत्नी की आय 40.61 लाख रुपये थी. उनके खिलाफ एक लोक सेवक द्वारा आदेश की कथित अवज्ञा, लापरवाही से बीमारी फैलने की संभावना सहित अन्य मामलों में तीन आपराधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने घोषणा की कि उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.
उदित राज के पास 6.70 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये हैं. उनके ऊपर 2.65 करोड़ रुपए (2,65,54,788 रुपये) और उनकी पत्नी के ऊपर 56.92 लाख रुपए (56,92,338 रुपये) की देनदारी है. उनकी पत्नी के पास 30 लाख रुपये की ज्वेलरी है. उनके पास 5.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 71.21 लाख रुपये है. उनके पास पैतृक घर के मूल्य को छोड़कर, 16 लाख रुपए की पैतृक जमीन है. पैतृक भूमि सहित उदित राज की कुल अचल संपत्ति का मूल्य 60 लाख रुपए है, जबकि उनकी पत्नी की कीमत 3.09 करोड़ रुपए है.
ट्रांसजेंडर उम्मीवार राजन सिंह ने किया नामांकन
दक्षिणी दिल्ली सीट पर ट्रांसजेंडर उम्मीवार राजन सिंह ने भी शुक्रवार को अपना पर्चा दाखि किया. इस दौरान वे धोती, टोपी और सोने के आभूषण पहने अकेले ही साकेत में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके चुनावी हलफनामे में 1 लाख रुपए नकद और 15.10 लाख रुपए की चल संपत्ति दिखाई है, जिसमें 200 ग्राम सोना और बैंक खाते में 10 हजार रुपए भी शामिल है.
राजन सिंह के चुनावी हलफनामे में कोई अचल संपत्ति की घोषिणा नहीं की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, नौ उम्मीदवारों ने दक्षिण दिल्ली से और 10 ने नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया है. चांदनी चौक में सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. AAP के सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और महाबल मिश्रा शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 'शादीशुदा होने पर भी सहमति से यौन संबंध बनाना गलत नहीं', दिल्ली HC ने रेप...