Delhi Elections 2024: लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं तक पहुंच बनाने व उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गए हैं. आप दिल्ली में रहते हैं और आप के पास भी कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक आकर समर्थन मांगते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर आप पर कोई अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रहा है, तो आप इसकी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अफसर से कर सकते हैं.
दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदाताओं की हितों का ख्याल रखते हुए दिल्ली में उड़नदस्ते और कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को डराने-धमकाने की घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में उड़न दस्ते और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी या निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता पर पूरी तरह से अमल सुनिश्चित करें.
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
चुनाव आयोग की ओर से 16 मार्च को घोषित लोकसभा चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक छठे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. इस बार दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं हर दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने की कोशिश करते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए कोई आप पर दबाव बनाता है तो वह गैर कानूनी माना जात है. चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ मामले दर्ज करने तथा मतदाताओं को डराने-धमकाने में जुटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्तों और कंट्रोल रूम का गठन किया गया है.
ईसी की मतदाताओं से अपील
चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और यदि कोई उन्हें रिश्वत की पेशकश करता है अथवा किसी के पास रिश्वत या मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले के बारे में कोई जानकारी है, तो टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी दें. शिकायतें प्राप्त करने के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाला शिकायत निगरानी कक्ष स्थापित किया गया है.’’ चुनाव आयोग ने लोगों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित घटनाओं की सूचना देने का भी अनुरोध किया है.
Delhi Weather Update: अब दिल्ली में गर्मी दिखाएगी अपना तेवर! पढ़ें IMD की चेतावनी