Times Now ETG Survey: आज हुए लोकसभा चुनाव तो दिल्ली में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? सर्वे ने किया हैरान
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे के अनुसार दिल्ली में आज चुनाव हुए तो सभी सात सीटों पर आप (AAP) और कांग्रेस का गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का असर परिणामों पर होने की उम्मीद कम है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को डाले जाएंगे. जबकि अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून 2024 को होगा. चार जून को मतों की गिनती क बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन की कोशिश जारी है. दूसरी तरफ बीजेपी तीसरी बार लगातार केंद्र की सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह से सियासी जद्दोजहद में जुटी है. फिलहाल, लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है.
हाल ही में टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. डोर टू डोर सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अगर दिल्ली में आज चुनाव हुए तो दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन खासकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठजोड़ के बावजूद लोकसभा चुनाव 2024 पर उसका असर होता दिखाई नहीं देता.
बीजेपी की रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
टाइम्स नाउ सर्वे के मुताबिक दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक बार बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीत हासिल कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य के खाते में एक भी सीटें जाती दिखाई नहीं दे रही है. ऐसा हुआ तो बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनाव जीतने का हैट्रिक बनाने में कामयाब होगी.
53 फीसदी मतदाता बीजेपी के पक्ष में
टाइम्स नाउ ईटीजी रिसर्च सर्वे के मुताबिक दिल्ली में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को अकेले 53 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिलने का अनुमान है. हालांकि, आदमी पार्टी को 29 प्रतिशत मतदाता समर्थन करेंगे. जबकि कांग्रेस का समर्थन करने वाले मतदाताओं की अनुमानित संख्या 15 प्रतिशत है. दिल्ली के तीन प्रतिशत मतदाता अन्य व निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं. डोर टू डोर सर्वे के तहत 13,718 लोगों से बातचीत के आधार पर अनुमान लगाए गए हैं. इस बार बीजेपी के समर्थकों में कमी के संकेत है, लेकिन यह कमी इतनी नहीं है कि उसका चुनाव परिणाम पर असर पड़े. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 56.9 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिला था.
2014, 2019 में सभी सीटों पर जीती थी बीजेपी
अगर हम लोकसभा चुनाव 2019 और 2014 की बात करें तो दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. अन्ना आंदोलन के बाद 2014 में बीजेपी के मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, महेश गिरी और उदित राज चुनाव जीतने में सफल हुए थे. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नेतृत्व ने महेश गिरी और उदित राज को दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाया था. दोनों की जगह क्रिकेटर गौतम गंभीर और गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारा था.
इसके बावजूद बीजेपी पांच साल पहले भी सभी सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. साल 2019 में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, हंस राज हंस, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर और डॉ. हर्षवर्धन चुनाव जीतने में सफल हुए थे. गंभीर और हंसराज हंस को छोड़ दें तो अन्य पांच सांसद लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल हुए थे.
Delhi: बीजेपी ज्वाइन करेंगे संजय सिंह? बोले- ऐसा किया तो मेरे मुंह...