Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ की राजनीति को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोकसभा में आप और कांग्रेस गठबंधन पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के तंज के जवाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा​ कि आगामी बैठकों में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इंडिया (INDIA) गठबंधन पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि वह गठबंधन दलों के बीच कन्फ्यूजन फैलाना चाहते हैं. दूसरी तरफ संजय सिंह ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर आने दिनों में चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की 21 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है.


विरोधियों को सिर्फ गठबंधन की चिंता


दिल्ली अध्यादेश बिल पर 3 अगस्त को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दलों के गठबंधन यानी इंडिया पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों की चिंता इंडिया की राजनीति है. विरोधी दलों के नेताओं को न तो लोकतंत्र की कोई चिंता है, न ही देश की और न ही लोगों की चिंता है. विरोधी दलों को सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है. वे कितने ही गठजोड़ क्यों न बना लें, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी ही फिर पीएम बनेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई 2024 के दौरान होना है. आम चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच खींचतान चरम पर है. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ विरोधी दलों का गठबंधन इंडिया है. नवगठित गठबंधन इंडिया के खिलाफ अमित शाह सख्त तेवर अपनाए हुए हैं. उनके इस तेवर पर तंज कसते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी की भी चिंता गठबंधन ही है.


यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल का सीधा सवाल, 2024 में लड़ाई किसके बीच होगी? अमित शाह के बयान पर भी दिया जवाब