Lok Sabha Elections 2024: 'BJP वाले न राम के हैं न आम के', AAP नेता संजय सिंह बोले- 'इसलिए “नक्कालों” से सावधान'
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने BJP पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी से कहता हूं राम का नाम बदनाम ना करो, बीजेपी वाले कहते हैं- राम नाम जपना पराया माल अपना.'
Delhi News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'भारत माता की जय लगाकर देश को बेचने वाले लोग, भारत माता की जय ना लगा सकते. इनसे सावधान रहना. बरेली में ममीरे का सुरमा मिलता है उसपर लिखा रहता है “नक्कालों” से सावधान'. ये ऐसे ही नक्काल और मक्कार लोग हैं.'
चंदा चोरी का लगाया आरोप
संजय ने आगे कहा, 'राम मंदिर के नाम पर गांव-गांव से चंदा लेते हैं. मैंने उस चंदे की सच्चाई खोली थी. उन्होंने 5 मिनट के अंदर 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदकर साढ़े 16 करोड़ का फ्रॉड किया. मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो. लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं- 'राम नाम जपना पराया माल अपना'. राम के नाम पर चंदा चोरी करने वाली बीजेपी न राम की है, न आम की, और ना किसी काम की.'
BJP वाले न राम के हैं
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 16, 2023 [/tw]
न आम के हैं।
न किसी काम के हैं।
इसलिए “नक्कालों” से सावधान। pic.twitter.com/oRAIKfxyEx
आतिशी के बयान से घिरी आप
आपको बता दें कि इस समय आम आदमी पार्टी भी दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के बयान के बाद घिरी नजर आ रही है. लंदन में कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि भारत की स्थिति श्रीलंका से भी खराब है. भारत में भूखे लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. भारत में रोजाना 35 करोड़ लोग भूखे सोते है. जबकि भारत में अरबपत्तियों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. आतिशी के इस बयान को लेकर बीजेपी दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी का कहना है कि विदेश में जाकर झूठे आंकड़े पेश कर देश को बदनाम करने वाली आतिशी को देश कभी माफ नही करेंगा.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 के बयान दर्ज, 19 समर्थन में, गिरफ्तारी न होने के ये हैं 3 बड़े कारण