Lok Sabha Elections 2024: 'लगता है तीर निशाने पर लगा है', केजरीवाल ने तंजिया लहजे में केंद्रीय गृह मंत्री से पूछा- 'तकलीफ बहुत हो रही है…'
Arvind Kejriwal Reaction on Amit Shah Tweet: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इंडिया का अस्तित्व में आना शायद बीजेपी नेतृत्व को अच्छा नहीं लगा.
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोधी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बयान आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का ट्वीट भी सामने आ गया है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अमित शाह के ट्वीट पर तंज कसा है. उन्होंने संक्षित शब्दों और तंज सकते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि लगता है तीर निशाने पर लगा है. इंडिया के अस्तित्व में आने के बाद से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लोगों को तकलीफ बहुत हो रही है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का इंडिया पर बयान आने के बाद अपने ट्वीट में पूछा था कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडिया से इतना नफरत क्यों करते हैं? उनके इस बयान से साफ है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में मात देने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन इंडिया से बीजेपी को परेशानी है. यही वजह है कि पीएम और सीएम दोनों इंडिया को लेकर सक्रिय हो गए हैं.
I.N.D.I.A का पीछा नहीं छोड़ेगा उनका इतिहास
बता दें कि पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बयान सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने कहा था कि अपने बुरे अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है. अब नाम बदलकर I.N.D.I.A कर दिया गया है, लेकिन सच यह है कि विपक्षी पार्टियों के नेता अपने पिछले कार्यों को सार्वजनिक स्मृति से नहीं मिटा पाएंगे। देश के लोग इतने समझदार हैं कि इस दुष्प्रचार को समझ सकेंगे. इस पुराने उत्पाद को नए लेबल के साथ सामने लाने की उनकी सोच को समझेंगे और उसे नकार देंगे.
पीएम ने INDIA को लेकर कही थे ये बात
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए कहा था कि "ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया लगा है".
यह भी पढ़ें: Delhi BJP Protest: AAP आफिस पर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग