Lok Sabha Elections: दिल्ली में बीजेपी के लिए नई चुनौती बन सकती है कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा', AAP की भी बढ़ेगी टेंशन
Delhi Politics: अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में प्रतिज्ञा रैली में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली के सांसदों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
Delhi Congress Pratigya Rally: देश मे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अभी से ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं और लगातार जनता के बीच जा कर उपस्थिति दर्ज कराने के साथ अपने एजेंडों को उनके सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली में 'जवाब दो-हिसाब दो' अभियान चला रखा है, जिसके तहत पार्टी ने बीते दिनों जहां बवाना में प्रतिज्ञा रैली (Pratigya Rally) की थी, वहीं रविवार को पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तिलक नगर में भी प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया गया.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में इस प्रतिज्ञा रैली में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली के सांसदों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा और अन्य नेता मौजूद रहे. रैली में शामिल हजारों लोगों की मौजूदगी में बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लवली ने कहा "दिल्ली की जनता बीजेपी सांसदों, विधायकों और पार्षदों की जनहित के मुद्दो की उपेक्षा से इतनी उब चुकी है कि मौका मिलते ही उन्हें उखाड़ फेंकेगी."
कांग्रेस ने दिया ‘बीजेपी हराओ-दिल्ली बचाओ’ का नारा
तिलक नगर की इस रैली में हजारों की संख्या में लोग भाग लेने पहुंचे थे, जिनमें भारी संख्या में सिख, पंजाबी समुदाय के लोग, महिलाएं, युवक और ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्वाचंलवासी भी शामिल थे. इस दौरान कांग्रेसियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरी रैली में लोग जय कांग्रेस- विजय कांग्रेस, कांग्रेस को लाऐंगे-दिल्ली को बचाऐंगे, बीजेपी हराओ-दिल्ली बचाओ, नफरत नहीं मोहब्बत चाहिए-अब देश को राहुल गांधी चाहिए आदि के नारे लगा रहे थे. रैली में शामिल हुए 10 हजार से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता की मौजूदगी से उत्साहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लवली ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, दिल्ली के जांबाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता ने यह निर्णय ले लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी को हराऐंगे.
AAP पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा "दिल्ली की जनता कांग्रेस के 15 साल के शानदार शासनकाल को याद कर रही है और अब वो विकास चाहती है. बीजेपी को आड़े-हाथों लेते हुए उन्होंने कहा नफरत की राजनीति और भाई को भाई से लड़ाने की नीति को अब दिल्ली सहन नही करेगी." इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि आज दिल्ली में लोग प्रदूषण को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केन्द्र और दिल्ली सरकार के अधिकारी प्रदूषण कम करने के नाम पर व्यापारियों, दुकानदारों और छोटे-छोटे काम धंधे करने और फैक्टरी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं.
नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार ने दिल्ली वालों की जेब काटी- लवली
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आज बिना रिश्वत दिए कोई अपने घर की मरम्मत भी नही करा सकता है. एमसीडी पर आक्रामक होते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का शासन था और आज आम आदमी पार्टी का है, लेकिन नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार ने दिल्ली वालों की जेब काटी है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 5080 करोड़ रुपये दिल्ली के दुकानदारों से कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज के रुप में वसूल किया गया है. इसमें 623.48 करोड़ रुपये वेस्ट जोन और 77.08 करोड़ रुपये नजफगढ़ जोन से वसूला गया है, लेकिन इसके बदले में दिल्ली नगर निगम ने कोई काम नही किया.
प्रोटेक्शन एक्ट पास नहीं किया होता तो आज 30 लाख से ज्यादा दुकानदार होते बेरोजगार
उन्होंने रेहड़ी पटरी, खोमचे वालों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आज आठ लाख से भी अधिक लोग भ्रष्टाचार से उब चुके हैं. कांग्रेस इन लोगों की लड़ाई लड़ेगी. वहीं, लवली ने सीलिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा "यदि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली में सीलिंग के समय प्रोटेक्शन एक्ट 2006 में पास न किया होता तो आज 30 लाख से ज्यादा दुकानदार बेरोजगार हो जाते. उन्होंने कहा एक बार फिर दिल्ली में सीलिंग की तलवार लटक रही है, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नही है."
इसके अलावा उन्होंने गांव की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज शहरीकृत और ग्रामीण गांव की हालत भी बद से बदतर हो गई है. वहीं इस मौके पर सुभाष चौपड़ा ने प्रदेश कांग्रेस के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि पार्टी सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती है और हम सरकारों को चेतावनी देने आए हैं कि वो समय रहते दिल्ली की समस्याओं का समाधान करें, वरना कांग्रेस को सड़कों पर आना पड़ेगा.