CM Arvind Kejriwal Targets BJP: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में बीजेपी को सत्ता से हटाना 'देशभक्ति का सबसे बड़ा काम' होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर दो बार सत्ता में रहने के बावजूद देश को प्रगति की ओर ले जाने में विफल रहने का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज हम देख रहे हैं कि देश में हर तरफ माहौल बेहद खराब हो गया है. इस तरह का ध्रुवीकरण समाज में पहले कभी नहीं देखा गया. इतनी लड़ाई, हिंसा, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट पहले कभी नहीं देखी गई. कहीं भी शांति नहीं है.''
I.N.D.I.A पर भी बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना देशभक्ति का सबसे बड़ा काम होगा. उन्होंने कहा, ''देश तभी प्रगति करेगा. उन्होंने (बीजेपी सरकार ने) जो फैसले लिए हैं, किसी को समझ में नहीं आ रहा कि वे क्यों लिए गए हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी सीएम केजरीवाल ने बात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर ये गठबंधन टिका रहा तो बीजेपी की सरकार साल 2024 में नहीं बनेगी.
उन्होंने कहा कि लोगों का अभी ये मानना था कि कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अब लोग I.N.D.I.A गठबंधन को बतौर विकल्प देखने लगे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से ये गठबंधन बना है तब से उनके पास काफी लोगों ने संदेश भेजे कि अगर ये विपक्षी गठबंधन टिका रहा तो 2024 में बीजेपी की सरकार फिर नहीं बनेगी.