Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक पोस्टर को ट्विटर पर रिट्वीट करते हुए पलटवार किया है कि जिसमें लिखा है कि 'डरपोक मोदी दिल्ली को भी बीजेपी शासित प्रदेशों की तरह अंधेरे में डुबाना चाहते हैं'.
'है हिम्मत तो अनाउंस कर दो'
इस पोस्टर पर AAP को आडे़ हाथ लेते हुए खुराना ने सीएम केजरीवाल को चुनौती दे डाली है. बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल तुम्हें लगता है कि तुम पीएम मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हो और मोदी जी तुमसे डरते हैं तो आज पटना में अनाउंस कर दो कि आप वाराणसी से मोदी जी के खिलाफ 2024 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ोगे. है हिम्मत! बोलो है हिम्मत! डर गया केजरीवाल.'
'कहीं जेल जाने का डर तो नहीं'
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने केजरीवाल को सिरफिरा सीएम तक बता दिया था. केजरीवाल ने 18 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिसको लेकर हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि इस पर हरीश ने कहा कि कल हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ एक सिरफिरे मुख्यमंत्री ने अपनी खीझ निकालने के लिए, एक 20 मिनट की कहानी सुनाने के लिए दिल्ली कि जनता के करोड़ो रुपए खर्च करके एक दिन का सत्र बुलाया. कहीं जेल जाने का डर तो नहीं?
खुराना ने पहले भी लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर कहा था कि यदि दिल्ली की कानून व्यवस्था उपराज्यपाल के बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती, तो दिल्ली ज्यादा सुरक्षित होती. केजरीवाल के इस बयान को लेकर भी बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ राजनीतिक हिसाब बराबर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: Delhi Book Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान में 29 जुलाई से लगेगा पुस्तक मेला, G-20 और अमृत महोत्सव का दिखेगा रंग