Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस की बैठक में नहीं हुई गठबंधन की चर्चा', संदीप दीक्षित बोले- AAP नासमझ है तो मैं क्या करूं?
Delhi Politics: कांग्रेस में गठबंधन काफैसला सेंट्रल लीडरशिप तय करती है. यह हमारी पार्टी की परंपरा है. दिल्ली के मसले पर अभी सिर्फ यह चर्चा हुई है कि हम और बेहतर परफॉर्म कैसे कर सकते हैं?
![Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस की बैठक में नहीं हुई गठबंधन की चर्चा', संदीप दीक्षित बोले- AAP नासमझ है तो मैं क्या करूं? Lok Sabha Elections 2024 in India 'No discussion on Alliance in Congress Meeting', Sandeep Dixit said - we can't trust AAP Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस की बैठक में नहीं हुई गठबंधन की चर्चा', संदीप दीक्षित बोले- AAP नासमझ है तो मैं क्या करूं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/2f7d80af48a8409905d50afea2ff57bc1692347225836645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) के एक बयान ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को परेशान कर रख दिया है. कांग्रेस के समक्ष यह परेशानी लांबा का बयान दो दिन पहले सामने आने के बाद से है. दरअसल, इस बयान के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से इंडिया (INDIA) गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस विवाद को थामने के लिए दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नासमझ है तो मैं क्या करूं?
'गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई'
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस ने ये नहीं कहा कि हम दिल्ली की सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी ने कहा कि हम सातों सीटों पर तैयारी करेंगे. तैयारी तो सभी पार्टियां करती हैं. चुनावी तैयारी हर पार्टी गठबंधन की परवाह किए बिना करती है. कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है यह तो गठबंधन बनेगा तो तय होगा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा. दो दिन पहले कांग्रेस नेताओं की जो बैठक हुई है, वो हमारी पार्टी को मजबूत करने को लेकर थी. कांग्रेस की उस बैठक में गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है.
'हम AAP पर भरोसा नहीं कर सकते'
लोकसभा चुनाव 2024 पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आगे कहा कि हमारा रुख यह है कि हम इस पार्टी (AAP) पर भरोसा नहीं कर सकते. उनकी राजनीति में भ्रष्टाचार है. आम आदमी पार्टी नासमझ है. उसे भाषा की समझ नहीं है. कांग्रेस ने कहा है कि हम सातों सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. सातों पर चुनाव लड़ने की बातें नहीं कही है. यह तो गठबंधन होने पर तय होगा कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हमारी मीटिंग मुख्य रूप से कांग्रेस को सशक्त करने को लेकर थी. साल 2024 चुनाव और आगे की रणनीति को लेकर भी थी. पार्टी के नेताओं से चर्चा की है कि वर्तमान हालत में हम बेहतर क्या कर सकते हैं. दोबारा वोटर्स को पार्टी से कैसे जोड़ा जा सकता है. हमारे समर्थक जो आज दूसरी पार्टियों के पास है, हम उन्हें अपने साथ फिर से कैसे जोड़ सकते हैं. दूसरे पार्टियों के मतदाताओं को खुद से कैसे जोड़े जाएं. जहां तक गठबंधन की बात है तो इस फैसला कांग्रेस की सेंट्रल लीडरशिप तय करती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)