Lok Sabha Election 2024: भगवंत मान के बाद अब सौरभ भारद्वाज का दावा, '2024 में फिर बने मोदी PM तो उसके बाद देश में नहीं होंगे चुनाव'
Delhi Politics: दिल्ली रामलीला मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी 2024 में फिर बने पीएम तो देश में चुनाव होना बंद हो जाएगा.
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिर बने पीएम तो उसके बाद देश में चुनाव ही नहीं होंगे. बता दें कि 11 मई को दिल्ली रामलीला मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कहा था कि मोदी फिर बने पीएम तो देश में चुनाव होना बंद हो जाएगा.
मंत्री सौरभ भारद्वाज में ग्रुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान हालात में बड़ा मामला ये है कि अगर विपक्षी दल अब भी एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो ऐसा भी हो सकता है अगली बार देश में चुनाव ही न हों. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को कुचलने में लगी है. बीजेपी विपक्ष को दबाने के लिए साम, दाम, दंड और भेद की नीति पर चल रही है. ईडी, सीबीआई, आईटी और अन्य एजेंसियों छापे जिस तरह से मारे जा रहे हैं, उससे पूरी संभावना है कि साल 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बने तो वह सारे संविधान को बदलकर यह डिक्लेयर कर देंगे कि वो जब तक जीवित रहेंगे तब तक देश में राजा बनें रहेंगे. अगर ऐसा हुआ तो देश के अंदर हजारों-लाखों लोगों ने जो आजादी के लिए कुर्बानियां दी, आजादी बेकार चली जाएगी.
कांग्रेस पर लगाया मैनिफेस्टो चुराने का आरोप
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि उसके बारे में लगभग रोज लोगों के बीच चर्चा होती है. कांग्रेस की बदहाली के पीछे कौन लोग हैं, क्या कारण है, लीडरशिप को लेकर समस्या क्या है? इन सवालों का जवाब देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसको लेकर जो बातें सामने आई है वो लीडरशिप और आइडियाज की कमी की है. कांग्रेस का लोगों से जुड़ाव समाप्त हो गया है. कांग्रेस के पास अपना मैकेनिज्म भी नहीं बचा कि वो यह जान सकें कि जनता क्या चाहती है? इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने देश की सबसे नई उभरती हुई पार्टी से आइडियाज और मैनिफेस्टो तक चुराने लगी है.
यह भी पढ़ें: NCCSA Meeting: एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी! अरविंद केजरीवाल ने बुलाई NCCSA की पहली मीटिंग