Delhi News: आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. दिल्ली प्रदेश संगठन में नए पदाधिकारियों को नियुक्त कर आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के साथ 2025 दिल्ली विधानसभा में पार्टी युवा और अनुभवी पदाधिकारियों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और इसके लिए पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने इन पदाधिकारियों की सूची जारी कर इस बात की जानकारी दी, जिसमें प्रदेश संगठन सचिव और अलग-अलग जिलों के जिला अध्यक्ष का नाम शामिल है.


आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संगठन में प्रदेश संगठन सचिव और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव में गुनेश अग्रवाल, प्रदीप लोहान, अजय राजपूत, गौरव सिंह, सुयोग राज बेला, कमल चौधरी, आदित्य जैन का नाम शामिल है. वहीं, जिला अध्यक्ष के नाम में आदर्श नगर से विजेंद्र त्यागी, पटपड़गंज से नितिन त्यागी,  संगम विहार से संजय पठेला,  महरौली से धर्मवीर अवाना, चांदनी चौक से छोटे लाल अग्रवाल, नजफगढ़ से राकेश चौधरी, किरारी से संजय त्यागी, तिलक नगर से राजीव यादव, बाबरपुर से वाजिद खान, करवाल नगर से रूपेश भारद्वाज, रोहिणी से ललित यादव, शाहदरा से मनोज त्यागी, नई दिल्ली से संजय चौधरी, करोल बाग से नरेश अग्रवाल का नाम शामिल है. नियुक्त हुए पदाधिकारियों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया.


AAP का मनोबल हाई 


देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी विधानसभा में लगातार तीन बार सरकार बनाने में सफलता प्राप्त कर चुकी है. इसके अलावा, संवैधानिक व्यवस्था में सबसे निचली इकाई नगर निगम में भी इस बार पार्टी का दबदबा रहा है. बहुमत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के 15 सालों के मजबूत किले को ध्वस्त कर एमसीडी में भी अपनी सत्ता हासिल की है. दिल्ली, पंजाब के बाद देश के दूसरे राज्यों के विधानसभा और निकाय चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ ना केवल राष्ट्रीय पार्टी बनने का सफर तय कर चुकी हैं बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी विपक्षी दलों में सबसे प्रमुख दल के रूप में उभर रही है. दिल्ली संगठन में यह बदलाव भी आगामी चुनाव को देखते हुए किए गए है. अब  देखना होगा कि नियुक्त किए गए यह पदाधिकारियों पार्टी के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं.


यह भी पढ़ेंः Delhi MCD News: मेयर शैली ओबेरॉय का अधिकारियों को अल्टीमेटम, 1 महीने में हर जोन के अंदर लग जानी चाहिए...