Lok Sabha Elections 2024: संजय सिंह की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से अपील, कहा- 'PM की चाल में न फंसे, वे...'
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: संजय सिंह ने सभी से बीजेपी की 10 साल की विफलताओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर बात करनी चाहिए. देश को जगाइए, वरना मोदी जी संविधान खत्म कर देंगे.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संयज सिंह (Sanjay Singh) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है, "मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील करता हूं. बीजेपी और प्रधानमंत्री जी की चालबाजी में ना फंसे. वो असली मुद्दों से ध्यान भटका कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं."
उल्होंने कहा, " हमें इनकी 10 साल की विफलताओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर बात करनी चाहिए. देश को जगाइए, वरना मोदी जी संविधान खत्म कर देंगे. आरक्षण खत्म कर देंगे. चुनाव खत्म कर देंगे. सूरत में चुनाव खत्म हो गया. अब देश में भी चुनाव खत्म होगा."
मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील करता हूं। भाजपा और प्रधानमंत्री जी की चालबाजी में ना फंसे, वो असली मुद्दों से ध्यान भटका कर जनता को भ्रमित करना चाहते है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 23, 2024
हमें इनकी 10 साल की विफलताओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर बात करनी चाहिए।
देश को जगाइए वरना मोदी जी…
Arvind Kejriwal News: AAP ने मेडिकल बोर्ड गठित करने के फैसले का किया स्वागत, कहा- 'साफ है...'