Lok Sabha Elections: गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान तो आतिशी ने कसा तंज, कहा- 'BJP के किसी सांसद ने...'
Lok Sabha Elections: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को लेकर कहा, 'उनके सांसदों ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई काम नहीं किया.'
![Lok Sabha Elections: गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान तो आतिशी ने कसा तंज, कहा- 'BJP के किसी सांसद ने...' Lok Sabha Elections Atishi claim BJP MPs including Gautam Gambbir not done any work only Arvind Kejriwal fights for public Lok Sabha Elections: गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान तो आतिशी ने कसा तंज, कहा- 'BJP के किसी सांसद ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/a8c93d42577001f5d7176d3b08cfa9d71709367410349645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambbir) सहित सभी बीजेपी सांसदों को निशाने पर लेते कहा, 'गौतम गंभीर ने पिछले पांच सालों के दौरान कोई काम नहीं किया. गौतम गंभीर क्या, किसी भी बीजेपी सांसद ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. पांच साल तक इनके सांसद काम नहीं करते. चुनाव के समय बीजेपी अपने उम्मीदवार बदल देती है.'
आतिशी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए पूछा- 'क्या वे बताएंगे कि पिछले साल उनके किसी भी एक सांसद ने कोई काम किया हो तो. सड़क से संसद तक दिल्ली के लिए लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति लड़ता है. उसका नाम है सीएम अरविंद केजरीवाल.'
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP, LokSabha Candidate @KuldeepKumarAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/B5WA7UPBUv
— AAP (@AamAadmiParty) March 2, 2024
बीजेपी वालों ने न करें काम की उम्मीद
वहीं, चंडीगढ़ से मेयर कुलदीप कुमार ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'इस बार दिल्ली से सातों सांसद इंडिया अलायंस से भेजिए. ये दिल्ली वालों के लिए सुरक्षा कवच बनेंगे. कुलदीप ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को इनसे काम कोई उम्मीद नहीं है.' सांसद गौतम गंभीर सियासी मैदान छोड़कर भाग गए. इस बार जमीन वालों से पाला पड़ा था, इसलिए हवाई नेता उड़ गए.
इससे पहले कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, "गौतम गंभीर एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं. हर कोई उनके काम की सराहना भी करता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सांसदों को मोदी सरकार में काम करने की अनुमति नहीं है." मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान चाहे वो सातों सांसद 2014 लोकसभा के रहे या फिर 2019 लोकसभा में सांसद बने, वो अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)