Lok Sabha Elections: विरोधियों को पटखनी देने के लिए दिल्ली BJP की गुप्त योजना, नेता और कार्यकर्ता करेंगे ये काम
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी के लोकल कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन पर तो नेता दे रहे विरोधियों को सियासी मात देने पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में समय ले रही है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: देश की राजधानी दिल्ली की सात सीटों के लिए मतदान छठे चरण में 25 मई को होगा. दिल्ली की तमाम पॉलिटिकल पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए लगभग दो महीने का समय है. चुनाव प्रचार की अवधि लंबा वक्त होने के कारण मतदान होने तक कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाये रखना राजनैतिक दलों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
इस बीच बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के आप और कांग्रेस को सियासी मात देने के लिए नई रणनीति बनाई है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से तय रणनीति पर अमल करने को कहा है.
कांग्रेस की ये है रणनीति
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में समय ले रही है. ताकि मतदान तक उनके कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार रहे. हालांकि, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा बहुत पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने अपनी तरफ से प्रचार भी शुरु कर दिया है. आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में है.
बीजेपी ने जिस तरह से अपने उम्मीदवारों के घोषणा के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की है, उससे उन्हें प्रचार के लिए अधिक समय मिलेगा, जो कहीं न कहीं उनके लिए हितकारी साबित होने वाला है. इससे उन्हें सभी मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
बीजेपी का इन कार्यक्रमों पर जोर
बीजेपी का कहना है कि चुनाव प्रचार अभियान की अवधि को ध्यान में रखकर ही चुनाव की रणनीति तैयार की गई है. सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय की जा चुकी है. उन्हें बेहतर तरीके से कार्य का वितरण किया गया है, जिससे उन पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा और काम भी अच्छी तरह से हो पाएगा. बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन, जबकि अन्य कार्यकर्ता चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों के संपादन में लगे हुए हैं. फिलहाल, बीजेपी छोटे कार्यक्रमों और जनसंपर्क अभियान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.
चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान के साथ ही दिल्ली समेत देश भर के राजनैतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बार के चुनावी महाकुंभ की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ होगी. सात चरणों वाला चुनावी महाकुंभ लगभग डेढ़ महीने लंबा चलेगा और 1 जून को 7वें चरण के मतदान के साथ संपन्न होगा. 4 जून को इसके नतीजे आएंगे. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
Delhi Govt: 'दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलेगी', आतिशी के दावे पर एलजी वीके सक्सेना का जवाब