दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज से ड्राई डे घोषित, जानें- कब तक रहेगा लागू?
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम की लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान कराया जाना है. इसको लेकर आबकारी विभाग ने निर्वाचन आयोग के नियम के तहत बड़ा कदम उठाया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) में 25 मई को मतदान कराया जाएगा. इसके मद्देनजर गुरुवार (23 मई) शाम छह बजे से लेकर शनिवार (25 मई) शाम छह बजे तक शराब की बिक्री पर दिल्ली, गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) में रोक लगी रहेगी. इसके साथ ही यहां मतगणना के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है. दिल्ली की सात और हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान कराया जाना है.
निर्वाचन आयोग की पहल के बाद आबकारी विभाग द्वारा यह फैसला किया गया है. आबकारी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दिल्ली में शराब की दुकानों और अन्य परिसर जहां शराब बेचने का लाइसेंस है, वे 23 मई की शाम छह बजे से 25 मई की शाम छह बजे तक 48 घंटे के लिए बंद रहेंगे. इसके साथ ही मतगणना के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.
गुरुग्राम प्रशासन ने जारी किया यह आदेश
बताया गया है कि मतदान निष्पक्ष ढंग से हो और मतदाताओं को शराब देकर किसी भी प्रकार से प्रभावित न किया जा सके, इसके लिए दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गुरुवार शाम छह से शनिवार शाम छह बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगी रहेगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम प्रशासन ने भी शहर के सभी शराब की दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
दिल्ली और हरियाणा के अलावा यहां होगा मतदान
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया के बीच अब तक 61लाख रुपये की शराब जब्त की है. दरअसल, जिन शहरों में मतदान कराया जाना है, वहां वोटिंग के दिन ड्राई डे घोषित करना भारत निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य कर दिया है ताकि निष्पक्ष तरीके से मतदान कराया जा सके. छठे चरण में देश की 58 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. 25 मई को दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल की सीटों पर मतदान कराया जाना है.
ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Election: मनोज तिवारी के लिए देंवेद्र फडणवीस ने किया रोड शो, बोले- 'ये लड़ाई देशभक्त और...'