Lok Sabha Elections: 'देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं BJP सरकार', गोपाल राय बोले- 31 मार्च को रामलीला मैदान में होगी महारैली
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का आरोप है कि बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. इस रवैये के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता आवाज बुलंद करेंगे.
Delhi News: आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में शामिल सियासी दलों की ओर से 'देश की सुरक्षा' को लेकर 31 मार्च 202 को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में 'महारैली' आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा खतरे में और केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का आरोप है कि बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. इस रवैये के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता आवाज बुलंद करेंगे.
26 मार्च को पीएम आवास का घेराव
इससे पहले 22 मार्च 2024 को गोपाल राय ने कहा था कि ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए पार्टी 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास का घेराव करेगी. उस दिन भी दिल्ली आप के प्रभारी गोपाल राय ने आरोप लगाया था कि आप के विधायकों और पार्षदों को दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों से मिलने से रोका गया. बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
विपक्ष को खत्म करने की साजिश
इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, उससे देश भर के सभी लोग, संविधान से प्यार करते हैं और संविधान का सम्मान करते हैं. उनके दिलों में गुस्सा है. यह गुस्सा केवल अरविंद केजरीवाल के बारे में नहीं बल्कि पूरे विपक्ष को एक-एक करके खत्म करने की है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. विधायकों को खरीद रहे हैं. या तो विधायकों को पैसे से खरीदा जा रहा है या फिर उन्हें बीजेपी में शामिल होने की धमकी दी जा रही है. जो बिकने के लिए तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.''