Lok Sabha Elections: दिल्ली में साथ आई कांग्रेस-AAP तो BJP को मिलेगी कितनी सीट? CNX के सर्वे में चौंकाने वाला आंकड़ा
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आप में मुकाबला है. हालांकि अगर आप और कांग्रेस साथ लड़े तो बीजेपी के लिए परिणाम 2019 वाले नहीं हो सकते हैं. सर्वे में खुलासा हुआ है.
India TV-CNX Survey: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ELections) को एक साल से भी कम वक्त रह गया है. चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटें भी बेहद अहम होंगी जहां अभी बीजेपी का दबदबा है. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और मजबूत हुई है और राजनीतिक समीकरण भी बदल गए हैं. कांग्रेस की विरोधी रही आप अब इंडिया गठबंधन (India Alliance) में उसकी सहयोगी है. ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों पर आप और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ती है तो क्या यह बीजेपी नुकसान करेगा? चुनाव में कैसा रहेगा जीत-हार का गणित, इंडिया टीवी ने सीएनएक्स के साथ मिलकर इसको लेकर सर्वे किया जिसका प्रसारण 28 जुलाई को कराया गया था.
सीएनएक्स के सर्वे बताते हैं कि अगर आप और कांग्रेस साथ लड़े तो बीजेपी को सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी केवल पांच सीटें ही जीत पाएगी जबकि दो सीटें आप और कांग्रेस गठबंधन के खाते में जा सकती है. वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी बड़ी पार्टी रहेगी और उसे 49 फीसदी मतदाताओं का वोट मिलने के आसार हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 19 फीसदी और आप के खाते में 29 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं, जबकि तीन फीसदी वोट अन्य दलों या निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्से में जाते दिख रहे हैं.
बीते चुनाव में ऐसा रहा है आप और कांग्रेस का हाल
बीते दो चुनाव 2014 और 2019 के आंकड़े को देखें तो बीजेपी ने दोनों ही चुनाव में सभी सात सीटें अपने नाम की थीं, जबकि कांग्रेस दूसरी और आप तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. 2024 के चुनाव में अगर इंडिया अलायंस यहां चुनाव लड़ता है तो परिस्थिति अलग होती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक आप इस बार दूसरे नंबर की पार्टी बन सकती है जबकि कांग्रेस एक पायदान खिसक कर तीसने स्थान पर जाती दिख रही है. यह सर्वे ऐसे समय में कराए गए हैं जब सत्तारूढ़ एनडीए के सामने विपक्ष ने इंडिया अलायंस तैयार किया है जो कि लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर अब तक पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है और अगली बैठक मुंबई में होने वाली है.