Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस (Congress) पार्टी पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी को C-C-C करार देते हुए भारद्वाज ने कहा, 'कॉपी-कैट-कांग्रेस ने दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा का खूब विरोध किया, फिर हिमाचल और कर्नाटक में चुरा लिया. कांग्रेस के पास ऐसे लोग नहीं बचे जो लोगों से बात कर सकें, एक अपना मूल घोषणापत्र बना सकें.'


'जिसकी मदद चाहिए उसी से सीनाजोरी'


भारद्वाज के इस बयान पर दिल्ली में सियासत गरमा गई है. चुनावी रणनीति चोरी करने के आरोपों पर जब कांग्रेस पार्टी से एबीपी लाइव ने सवाल किया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा, 'देश की सबसे नई पार्टी ही इस समय सबसे ज्यादा देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी से दोस्ती करने के लिए बेताब है. केंद्र सरकार के अध्यादेश मामले में समर्थन के लिए कांग्रेस पार्टी का ही दरवाजा खटखटाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीनाजोरी दिखाते हुए आइडिया चोरी करने का दावा करना हास्यास्पद और इनकी नीयत को दर्शाता है.'


भ्रष्टाचारियों की फौज लेकर चल रही पार्टी


चौधरी ने आगे कहा, 'वैसे भारतीय राजनीति में AAP एक ऐसी पार्टी है जिसके इतने सारे नेता कम समय में जेल गए हैं. कांग्रेस पार्टी अपने विचारधारा और नेतृत्व के बल पर राजनीत में भागीदार होती है और इतने लंबे समय से कई उतार चढ़ाव पार्टी ने देखे हैं और पूरे दमखम के साथ राज्य के विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सियासी रण में होगी. भ्रष्टाचारियों की फौज लेकर चल रही आम आदमी पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें वैसे अब दिल्ली की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी और बहुत जल्द ये सत्ता से काफी दूर होंगे.'


'नेता कब रेल में हो, कब जेल में, पता नहीं'


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक चुनाव जीतने पर बड़ा दावा किया कि AAP के चुनावी एजेंडे, योजनाओं और मेनिफेस्टो को अपनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में जीत हासिल की है और बीजेपी द्वारा भी अब मध्यप्रदेश में  आम आदमी पार्टी की योजनाओं को अपनाया जा रहा है जो स्वागत योग्य है. अब देखना होगा कि चुनावी मेनिफेस्टो को लेकर छिड़ी सियासी जंग का 2024 लोकसभा चुनाव पर क्या असर देखने को मिलता है.