'विकास के लिए लोग एकबार फिर नरेंद्र मोदी को PM बनाना...', दिल्ली की जनसभा में बोले अर्जुन मेघवाल
Delhi Lok Sabha Elections: उत्तर पश्चिमी दिल्ली और पश्चिम दिल्ली सीट के बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जनसभा को संबोधित किया.
Delhi News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि पूरा देश एकबार फिर विकास के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. मेघवाल ने शनिवार को यह बात उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया और पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही.
लोकसभा चुनाव अगला प्रधानमंत्री निर्धारित करता है इसलिए देश के विकास के लिए पूरा देश चाहता है कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. बीजेपी की ओऱ से जारी बयान के मुताबिक मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना और जन धन योजना जैसी योजनाओं के लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया है. मुफ्त अनाज देकर पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भूखा न रहे.
भ्रष्ट लोग जीतकर न आएं, ये हमारी जिम्मेदारी- वीके सिंह
वहीं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार है जो कि भ्रष्टाचार में लिफ्त है. पूर्व की सरकारों ने जो भी किया. उसका 10 प्रतिशत भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नहीं किया. इसलिए, यह हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली में ऐसे लोगों का चुनाव न करें जो कि भ्रष्टाचार में लिफ्त है.
दिल्ली में मोदी सरकार ने कम किया प्रदूषण- वीके सिंह
वीके सिंह ने कहा कि दिल्ली में पीएम मोदी ने 10 वर्षों में इतना काम किया है कि संभवत: पिछली सरकारों ने नहीं किया. आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण हटाने के लिए बहुत सारे वादे किए लेकिन मोदी सरकार ने ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल बनाकर दिल्ली में प्रदूषण को कम किया. बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान कराया जाना है. यहां बीजेपी सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सभी सात सीटों से फिलहाल बीजेपी के सांसद हैं. वह दोबारा इन सीटों को जीतने का जोर लगा रही है. कई केंद्रीय मंत्रियों का दिल्ली में रैली का कार्यक्रम है तो वहीं पीएम मोदी भी 15 मई के बाद दिल्ली प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- नोएडा में निर्माण स्थल पर 10वीं मंजिल से गिरकर बिहार के 3 श्रमिकों की मौत, सेफ्टी स्टैंडर्ड पर उठे सवाल