Delhi News: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की दीवारों पर विवादित नारे लिखे गए हैं. दीवारों पर 'चुनाव का बहिष्कार' करने की बात कही गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. 


दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस की दीवारों पर कई जगह लाल रंग से 'बॉयकॉट इलेक्शन' के नारे लिखे गए हैं. मालूम हो, शनिवार 25 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न कराया जाना है. इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में अज्ञात नंबर से कॉल किया गया और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और पता चला कि यह कॉल फर्जी हैं. कैंपस में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है.




एबीवीपी ने की कार्रवाई की मांग
ABVP की ओर से कहा गया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली का युवा मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहता है, इसके लिए बेहद उत्साहित है, तो इस तरह के अलोकतांत्रिक नारे लिखे गए. एबीवीपी इसका कड़ा विरोध कर कार्रवाई की मांग करता है. इस पूरे रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर कार्रवाई की जानी चाहिए.


दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट का इन्वेस्टिगेशन
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को आए थे. कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया, "हमें अज्ञात नंबर से एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि कॉलेज में बम है और जल्द ही धमाका होगा. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को सूचना दी गई. टीमों ने गहनता से जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला."


जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि कॉल फर्जी थी और चिंता की कोई बात नहीं है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को भी बम की धमकी का एक मेल आया था. पुलिस कंट्रोल रूम नॉर्थ ब्लॉत गृह मंत्रालय के कार्यालय को कवर करता है. 




दिल्ली के स्कूलों को भी मिल चुकी है बम की धमकी
जानकारी के लिए बता दें कि बीते अप्रैल में दिल्ली के 100 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस दौरान भी जांच में ये धमकी फर्जी पाई गई थ. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की सरकार से मामले में विस्तार से रिपोर्ट मांगी थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलजों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जानें- जांच में क्या आया सामने?