Delhi News: सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की एक भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं जीत पाई. सातों सीटें बीजेपी के खाते में चली गईं. वहीं, चुनाव के नतीजे आने से पहले आप नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. अब जब एनडीए को बहुमत मिल गई है तो सोमनाथ भारती से पूछा जा रहा है कि वह अपना सिर कब मुंडवाएंगे?


सोमनाथ भारती के इसी वादे को लेकर जब समाचार एजेंसी एएनआई ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है...जनता ने उनको 240 सीट दिया और जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है. यह बात मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं.  उन्हें 160 सीट नहीं मिल पाई, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए क्योंकि दायित्व जनता उनको नहीं देना चाहती थी. ''


सिर मुंडाने के बयान पर सोमनाथ भारती ने दी यह दलील
भारती ने कहा, ''जहां तक सिर मुंडवाने की बात तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है तब मुंडन करवाया जाता है, अगर बीजेपी को 272 सीट आती तब मैं मानता कि जनता ने पीएम बनने का जनादेश दिया है. जनादेश से वह बहुत नीचे हैं. तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है. इसलिए मैंने यह बात कही थी. नरेंद्र मोदी को स्वीकार करना चाहिए कि देश की जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है.'' दिल्ली की तीन सीट पर कांग्रेस और चार पर आप ने चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट पर इंडिया गठबंधन नहीं जीत पाई. यहां तक कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज से हार गए. 


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत भी बढ़ाई