Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज हो गया है. इस बीच दिल्ली आबकारी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी नौवें समन पर एनसीपी शरद की नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ईडी के समन को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. 


एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमने पूणे में एकजुट होकर काम किया है. मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है. हमारा प्रचार प्रसार केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित नहीं होता. यह साल भर चलता रहता है. मेरे काम करने के तरीके को मुझे जानने वाले लोग जानते हैं." 


 






बदले की भावना से प्रेरित


न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से ईडी द्वारा रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी नौवें समन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "यह बदले की भावना से प्रेरित है. यह बीजेपी द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति ने भारत में गहरी जड़ें जमा ली है. यह स्वतंत्र लोकतांत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है."


न्याय यात्रा जनता की आवाज


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस को जनता की ओर से इस यात्रा का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। यह लोकतंत्र को बचाए रखने का कारगर जरिया साबित होगा. न्याय यात्रा दे की जनता की आवाज है. 


बारामती में ननद-भौजाई के बीच कांटे की टक्कर


सु​प्रिया सुले इस बार बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा मैदान में हैं, जो सुले की भाभी हैं। ननद-भाभी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. जहां सुले के लिए  शरद पवार अपने दुश्मनों से भी हाथ मिला रहे हैं तो अपनी पत्नी के लिए अजीत पवार लोगों से वोट मांग रहे हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार की सभाओं में अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. ननद-भौजाई की इस जंग में पवार परिवार बंट गया है. 


Lok Sabha Elections: इंडिया अलाएंस की दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत तय, अरविंदर सिंह का बड़ा दावा