Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (25 मई) को सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. दिल्ली में शाम 6 बजे तक सभी सात सीटों पर औसत मतदान 54.32 फीसदी दर्ज किया गया. शाम 6 बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 54.37 प्रतिशत जबकि न्यू दिल्ली लोकसभा सीट पर 51.05 फीसदी मतदान हुआ.


इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा 58.30 फीसदी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 53.81 प्रतिशत मतदान, साउथ दिल्ली सीट पर 52.83 फीसदी और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.




दिल्ली में शाम 5 बजे तक कितना मतदान?


दिल्ली में शाम पांच बजे तक सभी सात सीटों पर औसत मतदान 53.73 फीसदी दर्ज किया गया. शाम पांच बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, ईस्ट दिल्ली में 53.69 प्रतिशत जबकि न्यू दिल्ली लोकसभा सीट पर 50.44 फीसदी मतदान हुआ.


इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा 57.97 फीसदी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 53.17 प्रतिशत मतदान, वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक कितना मतदान?


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 44.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस ने कहा कि सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 47.85 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि नई दिल्ली सीट पर सबसे कम मतदान प्रतिशत 42.17 था. पूर्वी दिल्ली में मतदान प्रतिशत 44.70 प्रतिशत था, चांदनी चौक पर 43.24 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 44.78 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 42.96 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 44.91 प्रतिशत मतदान हुआ.


चुनाव अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी या मतदान शुरू होने में देरी की कोई रिपोर्ट नहीं है. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सेंट कोलंबा स्कूल में वोट डालने गईं सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना वोट डालने के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खराब हो गई थी. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि गवर्नमेंट स्कूल नंबर 3 कालकाजी में अभी एक चुनाव अधिकारी ने आकर निर्देश दिए हैं कि पोलिंग एजेंट कोई भी डेटा नोट नहीं कर सकते.


दिल्ली में कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट


केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, AAP नेता और मंत्री आतिशी, निवर्तमान पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर और अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों ने सुबह-सुबह वोट डाला. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान केंद्रों पर वोटर्स के लिए चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कई इंतजाम किए गए थे.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election: पीएम मोदी के 'मुजरा' वाले बयान पर आप सांसद संजय सिंह बोले, 'हो सकता है कुछ दिन में...'