Delhi News: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 ऐरोसिटी तुगलकाबाद, सिल्वर लाइन कॉरिडोर (Silver Line Corridor) पर नया ऐरोसिटी मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है. जो अब तक का सबसे लंबा मेट्रो स्टेशन होगा और इसके प्लेटफॉर्म की लंबाई भी सामान्य अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म से ज्यादा होगी. सामान्यतः फेज 4 में बनाए जा रहे सभी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई 225 मीटर है, जबकि नए ऐरोसिटी मेट्रो स्टेशन की लंबाई 289 मीटर होगी.


इसकी व्यापक लंबाई को अनुमानित यात्री यातायात को समायोजित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और गुरुग्राम, मानेसर और अलवर के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी के साथ यह एक महत्वपूर्ण ट्रिपल इंटरचेंज फैसिलिटी वाला स्टेशन होगा. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, सिल्वर लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए नए स्टेशन को 23 मीटर की गहराई पर बनाया जा रहा है. यह स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन होगा, जो फरीदाबाद के एनसीआर शहर से दक्षिण दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली और विशेष रूप से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.


तीन एंटी और एग्जिट पॉइंट


उन्होंने बताया कि इस स्टेशन के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और निर्माण की प्रक्रिया बॉटम-अप विधि द्वारा की जा रही है. इस स्टेशन पर तीन एंट्री-एग्जिट पॉइंट होंगे, जिनमें से एक एरोसिटी के बिजनेस हब को जोड़ेगा, जबकि अन्य दो एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट, इस स्टेशन को NH-8 और पास के इलाके महिपालपुर से पैदल यात्री सबवे के माध्यम से जोड़ेगी. जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी.


बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा


एरोसिटी स्टेशन के प्रमुख लाभों में से एक इसका मौजूदा हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ इंटरचेंज का प्रावधान है. यह सहज एकीकरण तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर और हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाएगा, जिससे उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प और सुविधा मिलेगी.


लाइफ लाइन के रूप में करेगा काम


अनुज दयाल ने बताया कि, बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तुगलकाबाद- एरोसिटी कॉरिडोर, महरौली बदरपुर रोड, छतरपुर एक्सटेंशन और महिपालपुर आदि इलाकों में बढ़ती परिवहन मांगों को पूरा करेगा. यह यात्रियों के लिए एक लाईफ लाईन के रूप में काम करेगा. इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यह परिवहन का एक सक्षम और विश्वसनीय माध्यम भी प्रदान करेगा. इस स्टेशन से दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नॉएडा में रहने वाले लोग तेजी और आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे.


ये भी पढ़ें:- 'पंजाब में नशा तो आपकी सरकार के दौरान ही फैला था', शाह के बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार