Delhi News: लगातार महंगाई की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. माह के पहले दिन यानी 1 अगस्त 2023 को देश की तेल विपणन कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price ) में 100 रुपये की बड़ी कटौती करने की घोषणा की है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गया है. बता दें कि चार जुलाई को गैस सिलेंडर के दाम में सात रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल, सिर्फ कॉमर्शियल 19 किलो वाले सिलेंडर में सिर्फ कमी की गई है. घरेलू एलजपी सिलेंडर प्राइस में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.


दिल्ली में घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी में घरेलू सिलेंडर की कीमत पिछले माह की तरह 1103 रुपये पर स्थिर है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में अंतिम बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था. यानी पिछले पांच माह में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च से पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव जुलाई 2022 में हुआ था. उस समय घरेलू सिलेंडर के दाम 1053 रुपये थे जो अब 1103 रुपये है.  दिल्ली वालों को इस बात का इंतजार है कि केंद्र सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर उन्हें कब राहत देगी?   


यहां से रेट करें चेक


यदि आप देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज यानी 01 अगस्त से हुए बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो आप https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. आप इंडियन ऑयल कंपनी (IOC) की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में ताजा कमी के बाद में डिटेल जानकारी हासिल किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के CM केजरीवाल ने LG विनय सक्सेना से की मुलाकात, 45 मिनट चली मीटिंग