Bansuri Swaraj On LPG Price: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है. पीएम ने ऐलान किया है कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी. इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने एलपीजी की कीमत कम करने को लेकर पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है. बांसुरी स्वराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से महिला सशक्तिकरण पर जोर देते आए हैं.
एलपीजी के दाम 100 रुपये कम होने पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में भारत के सशक्तिकरण की बात करते हैं. इस शुभ अवसर पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की है और इससे पता चलता है कि पीएम मोदी महिलाओं को लेकर कितने चिंतित हैं.''
'पीएम मोदी ने महिलाओं को दी राहत'
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कमी की घोषणा करके महिलाओं को राहत दी है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम करने से पता चलता है कि पीएम को अपने परिवार की कितनी चिंता है. हम सब पीएम मोदी के परिवार का हिस्सा हैं. गैस सिलेंडर सस्ता होने से महिलाओं को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी और एलपीजी पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम
बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही घोषणा करते हुए बताया कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दिए गए हैं.
पीएम ने कहा कि एलपीजी को और किफायती बनाकर हमारा मकसद परिवारों की भलाई को लेकर लगातार काम करते रहना है. उन्होंने ये भी कहा कि इससे सरकार एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहती है. बहरहाल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की इस घोषणा को एक बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: